17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank holidays April 2021: जानें कब बंद, कब खुले रहेंगे बैंक, अप्रैल के महीने में कितने दिन होगी छुट्टी

10 अप्रैल से बैंक बंद रहेगा और सीधे 17 अप्रैल को खुलेगा. बैंक बंद होने के पीछे कारण है त्योहार और छुट्टियां. अप्रैल महीने में आपको इन छुट्टियों पर कड़ी नजर रखनी होगी ताकि बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए आपको परेशानी ना हो. अप्रैल महीने में वीकेंड्स के साथ त्योहारों को मिलाकर बैंक 10 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे.

बैंक कब बंद हैं ? कब खुले हैं, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं, जो आपको समय से पहले कर लेने चाहिए. अप्रैल के महीने में बैंक 10 दिनों से ज्यादा बंद है .10 अप्रैल से बैंक बंद होगा, तो कई जगहों पर सीधे 17 अप्रैल से खुलेगा. इस दौरान आपके कई अहम काम बैंक बंद होने की वजह से अटक सकते हैं.

बैंक बंद होने के पीछे कारण है त्योहार और छुट्टियां. अप्रैल महीने में आपको इन छुट्टियों पर कड़ी नजर रखनी होगी ताकि बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए आपको परेशानी ना हो. अप्रैल महीने में वीकेंड्स के साथ त्योहारों को मिलाकर बैंक 10 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे.

कब कब बंद रहेंगे बैंक

10 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार

11 अप्रैल रविवार को साप्ताहिक छुट्टी

13 अप्रैल: गुढ़ी पड़वा / तेलुगु नव वर्ष दिवस / उगादी महोत्सव / साजिबू नोंगमापनबा (चीरोबा) / पहला नवरात्र / बैसाखी

14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती है, इस दिन कई जगह बैंक बंद है, जबकि दिल्ली में बैंक खुले रहेंगे।

15 अप्रैल: हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस / बोहाग बिहू / सरहुल

16 अप्रैल: बोहाग बिहू

18 अप्रैल (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी है।

21 अप्रैल को श्री राम नवमी है, लेकिन दिल्ली में बैंक खुले रहेंगे।

24 अप्रैल- महीना का चौथा शनिवार है और बैंक बंद रहेंगे

25 अप्रैल (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश है।

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें