23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली पर बिहार-झारखंड में बैंक रहेंगे बंद? जानें आरबीआई का आदेश

Bank Holidays: दिवाली में बैंकों में अवकाश के दौरान रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) नहीं होगा, लेकिन डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी. एटीएम से रोजाना की तरह नकदी निकासी की जा सकेगी.

Bank Holidays: साल 2024 की दिवाली नजदीक आ गई है. लेकिन, लोग अभी से ही इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उस दिन बैंकों में कामकाज होगा या नहीं. सबसे अव्वल तो यह कि दिवाली मनाने वाली तिथि को लेकर ही कन्फ्यूजन बना हुआ है. कहीं-कहीं 29 अक्टूबर को धनतेरस और 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कही जा रही है, तो कहीं-कहीं 30 अक्टूबर को धनतेरस और 1 नवंबर को दिवाली मनाने की बात की जा रही है. इसी को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि दिवाली पर किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे. आम आदमी अपने हिसाब से सोच रहा है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के बैंकों के लिए अपने हिसाब से छुट्टियां तय की है. अब ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि दिवाली पर बिहार-झारखंड में बैंक बंद रहेंगे या फिर कामकाज होगा? आइए, इसके बारे में जानते हैं.

बैंकों में सबसे लंबा साप्ताहिक अवकाश

दिवाली मनाने की तिथि को लेकर भले ही असमंजस की स्थिति बनी हुई हो, लेकिन बैंकों में छुट्टी को लेकर किसी प्रकार की दुविधा नहीं है. आरबीआई ने इस बार दिवाली पर बैंकों में लंबा साप्ताहिक अवकाश (वीकली ऑफ) दिया है. आरबीआई की ओर से बैंकों के लिए जारी की गई सूची के अनुसार, कुछ राज्यों में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लंबा साप्ताहिक अवकाश होगा. इसका कारण यह है कि चूंकि बैंक की छुट्टियां राज्य-दर-राज्य अलग-अलग होती हैं. सभी छुट्टियां पूरे भारत में एक तरह की नहीं हैं. राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार के हिसाब से बैंकों का अवकाश घोषित किया जाता है. अब यह राज्य सरकार की ओर से घोषित अवकाश के आधार पर ही तय होगा कि दिवाली पर बिहार-झारखंड में बैंक बंद रहेंगे या कामकाज होगा.

इसे भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक बच्चन के पास मुंबई में कुल कितने अपार्टमेंट्स? जानकर चौंक जाएंगे आप

31 अक्टूबर को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

  • असम
  • आंध्र प्रदेश
  • दिल्ली
  • गोवा
  • गुजरात
  • कर्नाटक
  • केरल
  • पुडुचेरी
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • उत्तर प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल

इसे भी पढ़ें: रतन टाटा के वसीयतनामे का खुलासा, पैट डॉग टीटो और शांतनु नायडू के नाम छोड़ गए दौलत

1 नवंबर को इन राज्यों के बैंकों में छुट्टी

  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
  • मेघालय
  • जम्मू-कश्मीर
  • कर्नाटक
  • सिक्किम
  • त्रिपुरा
  • उत्तराखंड

2 नवंबर को इन राज्यों के बैंकों में अवकाश

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • कर्नाटक
  • राजस्थान
  • सिक्किम
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • 3 नवंबर: देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार के अवकाश पर बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड नहीं है डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ, सुप्रीम कोर्ट ने इस दस्तावेज पर लगाई मुहर

एटीएम से नकदी निकासी और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जारी रहेगा

दिवाली में बैंकों में अवकाश के दौरान रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) नहीं होगा, लेकिन डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी. एटीएम से रोजाना की तरह नकदी निकासी की जा सकेगी. इसके साथ ही, मोबाइल ऐप्स के जरिए ट्रांजेक्शन जारी रहेगा. नेट बैंकिंग के जरिए भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, चांदी 1 लाख से नीचे फिसली, जानें आज का ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें