Bank Holidays: आरबीआई ने जारी की बैंक हॉलिडे लिस्ट, जानें फरवरी में कब-कब रहेंगे बैंक बंद

Feb Bank Holidays List: आरबीआई ने फरवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने में कुल 14 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.

By Abhishek Pandey | January 25, 2025 12:18 PM

Bank Holidays in February: फरवरी 2025 का महीना शुरू होने में अब सिर्फ एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में इस महीने में आने वाली छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी रखना महत्वपूर्ण है, खासकर यदि आपके पास बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है. आरबीआई ने फरवरी में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की पूरी सूची जारी कर दी है. इस महीने कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) और कुछ क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंकों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

इन छुट्टियों में कुछ राष्ट्रीय अवकाश होंगे, जबकि कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों के चलते बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. इस वजह से अगर आपको फरवरी महीने में बैंकिंग कार्यों को निपटाना है तो पहले से इन छुट्टियों का ध्यान रखना जरूरी है.

Also Read : PM Kisan Samman Nidhi Yojana : जानें कब आएगी 19वीं किस्त और कैसे करें लाभार्थी सूची की जांच

फरवरी 2025 में बैंक हॉलिडे का लिस्ट

  • 2 फरवरी: रविवार के कारण सभी देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 फरवरी: सरस्वती पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 फरवरी: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक हॉलिडे रहेगा.
  • 9 फरवरी: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 फरवरी: चेन्नई में थाई पोसम के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 फरवरी: गुरु रविदास जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 फरवरी: इम्फाल में लुई-नगाई-नी के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 फरवरी: रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 फरवरी: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण सभी देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 फरवरी: रविवार के कारण सभी देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 फरवरी: महाशिवरात्रि के कारण अधिकांश देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 फरवरी: गंगटोक में लोसर के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

बैंकिंग से संबंधित कोई भी कार्य करने से पहले इन छुट्टियों की जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि आपको कोई परेशानी न हो.

Also Read : हफ्ते में 4 दिन काम करने का मौका, कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा फायदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version