16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Locker Agreement: 31 दिसंबर तक साइन नहीं किया नया एग्रीमेंट, तो सीज हो सकता है सामान! जानें अब क्या करें

Bank Locker Agreement: पहले बैंक के द्वारा एग्रीमेंट रिन्यू करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2022 थी. लेकिन बाद में इसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था.

Bank Locker Agreement: भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अन्य बैंकों को लॉकर एग्रीमेंट अपडेट करने का निर्देश दिया था. लॉकर रेंटल एग्रीमेंट को र‍िन्‍यू कराने की लास्‍ट डेट 31 दिसंबर 2023 तय की गई थी. शीर्ष बैंक के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अभी भी करीब 20 प्रतिशत लोगों ने अपना बैंक लॉकर एग्रीमेंट रिन्यू नहीं कराया है. इससे पहले बैंक के द्वारा एग्रीमेंट रिन्यू करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2022 थी. लेकिन बाद में इसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर आपने अपना बैंक लॉकर एग्रीमेंट रिन्यू अभी तक नहीं किया है तो आपका लॉकर फ्रीज हो सकता है. 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी है. लेकिन आपने अगर अभी तक अपना एग्रीमेंट रिन्यू नहीं किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसमें हम आपको बताते हैं कि आप क्या कर सकते हैं.

Also Read: RBI on G-Sec: निवेशकों को रिजर्व बैंक ने दिया नए साल का तोहफा! गवर्नमेंट सिक्योरिटी से कमा सकेंगे पैसा

नहीं किया एग्रीमेंट रिन्यू तो क्या करें

आरबीआई ने कहा था कि जो ग्राहक समय सीमा से पहले एग्रीमेंट रिन्यू करने में विफल रहते हैं, उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बैंक लॉकर तक पहुंच से इनकार कर सकते हैं और पूरक शुल्क लगा सकते हैं. जनवरी 2023 के अपने सर्कुलर में, आरबीआई ने कहा कि ग्राहकों के लिए अपने बैंक लॉकर को फ्रीज होने से बचाने के लिए 31 दिसंबर, 2023 की समय सीमा से पहले प्रक्रिया को पूरा करना महत्वपूर्ण है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों ने कहा कि अधिकांश ने औपचारिकता पूरी कर ली है, लेकिन 10-20% ग्राहकों को अभी भी कागजी काम पूरा करना बाकी है. यूनियन बैंक के एक प्रवक्ता ने टीओआई को बताया कि 80% ग्राहकों ने नए लॉकर समझौते को रिन्यू कर लिया है. दूसरी ओर, केनरा बैंक ने कहा कि उसके 90% से अधिक ग्राहकों ने लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है. जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए यह संख्या 81% थी. ऐसे में अगर आपने अभी भी बैंक लॉकर के नए एग्रीमेंट पर साइन नहीं किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. एक जनवरी 2024 को आप अपना एग्रीमेंट साइन कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए बैंक आपसे कुछ चार्ज वसूल सकते हैं, जो पहले फ्री था.

क्यों बैंक करवा रही है नया एग्रीमेंट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2021 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के जवाब में बैंक सुरक्षित जमा लॉकर के लिए नए नियम बनाए थे. आदेश में RBI को बैंकों और उनके लॉकर उपयोगकर्ताओं की जिम्मेदारियों और देनदारियों को फिर से परिभाषित करने के लिए कहा गया था. नए बनाए गए नियमों में लॉकर उपयोगकर्ताओं के प्रति बैंक की जिम्मेदारी से संबंधित कई संशोधन शामिल हैं. बैंक लॉकर एग्रीमेंट के तहत, बैंक अपने ग्राहकों के सामान के नुकसान के लिए कुछ हद तक जिम्मेदार होता है. यदि आप एग्रीमेंट को रिन्यू नहीं करते हैं तो आपको सामान के नुकसान के मामले में मुआवजा नहीं मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें