FD Interest Rate Hike: BOB ने एफडी की ब्याज दरें बढ़ाईं, जानिए कितना होगा फायदा

FD Interest Rate Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 करोड़ रुपये से कम की खुदरा सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक की वृद्धि का ऐलान किया है. नयी दरें 13 सितंबर 2022 से प्रभावी हैं.

By Samir Kumar | September 14, 2022 6:32 PM

FD Interest Rate Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 करोड़ रुपये से कम की खुदरा सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक की वृद्धि का ऐलान किया है. बीओबी ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स सावधि जमा और बड़ौदा एडवांटेज सावधि जमा जैसी योजनाओं पर भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की है.

जानें कब से लागू होगी नई दरें

बैंक ने बुधवार को कहा कि एक साल की अवधि वाली घरेलू और एनआरओ (प्रवासी साधारण) सावधि जमा पर अब 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.30 प्रतिशत था. इसी तरह 400 दिनों से 3 साल तक की अवधि वाली जमा पर ब्याज दर 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है. जबकि, 3 से 10 साल तक की अवधि के लिए नयी दर 5.65 प्रतिशत है, जो पहले से 0.15 प्रतिशत अधिक है. नयी दरें 13 सितंबर 2022 से प्रभावी हैं.

वरिष्ठ नागरिकों के BOB की नई FD रेट्स

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक साल की जमा पर ब्याज दर 6 प्रतिशत होगी, जो पहले 5.80 प्रतिशत थी. इसी तरह अन्य अवधियों के लिए निवासी वरिष्ठ नागरिकों को अब 5.95 से 6.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा. इसमें 0.15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है.

बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम के बारे में जानें

इसी के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देने के लिए एक यूनिक टर्म डिपॉजिट स्कीम ऑफर कर रही है. इस स्कीम का नाम बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम है. इस स्कीम के तहत बैंक अपने ग्राहकों को 444 दिन की टर्म डिपॉजिट के लिए 5.75 प्रतिशत और 555 दिन की एफडी के लिए 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यह स्कीम 2 करोड़ रुपये से कम की मैच्योरिटी में निवेश करने वाले लोगों के लिए है. इस स्कीम में एफडी करने की शुरुआत 16 अगस्त से हो गई है, जबकि इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2022 है.

Also Read: Bio Ethanol Project: बायो-इथेनॉल को लेकर मोदी सरकार की क्या है प्लानिंग, अमित शाह ने विस्तार से बताया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version