बैंक ऑफ बड़ौदा करने जा रहा है बड़ा बदलाव, 1 मार्च से ग्राहकों को ट्रांजेक्शन में हो सकती है परेशानी

Big change in BoB : बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक आगामी 1 मार्च 2021 के बाद पुराने आईएफएससी कोड पर लेनदेन जारी नहीं रख सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 4:10 PM

Big change in BoB : बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए एक बेहद ही जरूरी खबर है. विजया और देना बैंक का विलय होने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक आगामी 1 मार्च 2021 से नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. मीडिया की खबर के अनुसार, बैंक ऑफ बड‍़ौदा 1 मार्च से अपने आईएफसी कोड में बदलाव करने जा रहा है. इसके ग्राहकों को अपना ट्रांजेक्शन जारी रखने के लिए इसकी जानकारी रखना बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें पैसों का लेनदेन करने में कठिनाई हो सकती है.

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक आगामी 1 मार्च 2021 के बाद पुराने आईएफएससी कोड पर लेनदेन जारी नहीं रख सकेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा तीसरा बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रिय ग्राहकों, कृपया ध्यान दें. ई-विजया और ई-देना आईएफएससी कोड 1 मार्च 2021 से बंद होने जा रहे हैं. ई-विजया और देना बैंक की शाखाओं से आप नए आईएफएससी कोड प्राप्त कर लें. बस कुछ चरणों का पालन करें और सुविधा का अनुभव करें.

आईएफएससी कोड जानने के लिए ब्रांच जाना जरूरी नहीं

अगर आपको आईएफएससी कोड से संबंधित कोई भी परेशानी है या फिर कोई जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप 1800 258 1700 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप मैसेज भी कर सकते हैं. मैसेज में आपको लिखना है “MIGR <Space> Last 4 digits of the old account number” अब इस मैसेज को आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 पर भेज दें.

ट्रांजेक्शन के लिए जरूरी होता है आईएफएससी कोड

आईएफएससी कोड के बदलाव का खाताधारकों पर गहरा असर पड़ेगा. आपको बता दें ऑनलाइन लेनदेन के लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का आईएफएससी कोड यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड एड करना पड़ता है. तब कहीं जाकर आप ऑनलाइन लेनदेन कर पाते हैं.

क्या होता है आईएफएससी कोड?

आईएफएससी कोड 11 अंकों का होता है. आईएफएससी कोड में शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं. आईएफएसी कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के लिए किया जाता है. बैंक की किसी भी शाखा को उस कोड के जरिए ट्रैक किया जा सकता है. इसको आप बैंक खाता और चेक बुक के जरिए पता कर सकते हैं.

Also Read: इसी महीने आईएफएससी दिशानिर्देश जारी करेंगे सेबी और रिजर्व बैंक

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version