इस साल का त्योहारी सीजन आपके लिए होने जा रहा है खास, बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है खुशियों का त्योहार ऑफर

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा अपने विशेष ऑफर के तहत होम लोन और कार लोन कम ब्याज दर पर मुहैया करा रहा है. बैंक ने कहा है कि इसमें कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगेगा. वहीं लोन पर ब्याज ब्याज दर 7.95 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से शुरू होगी.

By Pritish Sahay | September 23, 2022 9:53 PM
an image

Festival Offer, Bank of Baroda: देश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है. इस फेस्टिव सीजन हर ओर ऑफर्स और छूट की भरमार दिखने लगी है. इसी कड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने ग्राहकों के लिए की ऑफर लेकर आयी है. बैंक ने अपने वार्षिक उत्सव अभियान खुशी का त्योहार की शुरुआत की घोषणा की है. बैंक अपने खुशी का त्योहार के तहत ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दे रही है.

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस समेत लोन पर छूट दे रहा है. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा अपने विशेष ऑफर के तहत होम लोन और कार लोन कम ब्याज दर पर मुहैया करा रहा है. बैंक ने कहा है कि इसमें कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगेगा. वहीं लोन पर ब्याज ब्याज दर 7.95 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से शुरू होगी.

कार लोन में भी छूट: बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को कार लोन 7.95 फीसदी सालाना के हिसाब से दे रहा है. इसमें बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. फेस्टिव सीजन में बैंक की ओर से जो खुशी का त्योहार ऑफर दिया जा रहा है उसके तहत ग्राहकों को कई और भी फायदा मिल रहा है. जिसमें पूर्व भुगतान-आंशिक भुगतान शुल्क, रियायती दर पर प्रोसेसिंग फीस के साथ-साथ सात साल की लंबी चकाने का अवधि.

मिंट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय के खुराना का कहना है कि त्योहारी सीजन में बैंक की ओर से कई ऑफर्स की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि खुशी का त्योहार के साथ हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों को पूरा करना है. त्योहारों को और खुशियों वाला बनाने के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आना है.

बैंक ने शुरू किया है डिजिटल लोन: बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए इस त्योहारी सीजन में डिजिटल लोन अभियान शुरू किया है. जिसमें पर्सनल लोन से लेकर, ऑटो लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, मुद्रा लोन, गोल्ड लोन को भी शामिल किया गया है. सभी लोन बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट, ऑनलाइन बैंकिंग और BoB वर्ल्ड मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हैं. 

Also Read: रईसी में गौतम अडानी से कम नहीं है उनके भाई विनोद शांतिलाल अडानी, सबसे अमीर NRI, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version