Bank Of Baroda ने देश शुरू किया 6 हजार यूपीआई एटीएम, जानें कैसे बिना कार्ड के निकलेगा पैसा
Bank Of Baroda भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के समन्वय से एनसीआर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम शुरू करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है.
Bank Of Baroda ने देश में सबसे पहले बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए शुरू कर दी है. ये व्यवस्था पहले चरण में देशभर के छह हजार एटीएम में शुरू की गयी है. ग्राहक अपने यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हुए इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. नये यूपीआई एटीएम को हिताची पेमेंट सर्विसेज ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर लॉच किया है. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में एनपीसीआई के द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कई उत्पादों को लॉच किया गया है. इस सेवा के शुरू होने के बाद, ग्राहकों को अब एटीएम कार्ड अपने साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी.
यीपीआई एटीएम शुरू करने वाला पहला बैंक
बीओबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के समन्वय से एनसीआर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम शुरू करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. बैंक ने कहा कि उनके व अन्य बैंकों के ग्राहक यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं. बयान के अनुसार, इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) तकनीक के जरिए यूपीआई एटीएम क्यूआर-आधारित निर्बाध नकदी निकासी संभव बनाता है, जिससे नकदी निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होती है. यूपीआई एटीएम सुविधा का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे ग्राहक यूपीआई से जुड़े विभिन्न खातों से नकदी निकाल सकते हैं.
UPI ATM का उपयोग कौन कर सकता है?
बैंक ऑफ बड़ोदा का एटीएम इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक के पास किसी खास योगता को बाधा नहीं रखा गया है. इसके लिए केवल ग्राहक के पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए. इसमें उसके पास कोई भी यूपीआई सपोर्टिंग एप होना चाहिए. इसे किसी भी बैंक के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम से ऑपरेट कर सकते हैं. ग्राहकों को इससे डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं.
कैसे काम करता है यूपीआई एटीएम
UPI ATM के इस्तेमाल से जुड़ा एक डेमे वीडियो आनंद महिंद्रा के द्वारा ट्वीट किया गया है. इसमें दिखाया जाता है कि एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यूपीआई के विकल्प का चुनाव करें. इसके बाद, अपना मोबाइल निकालकर क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करें. मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपको यूपीआई ऐप का ऑप्शन और बैंक अकाउंट के बारे में पूछा जाएगा. इसके बाद, सामान्य यूपीआई लेनदेन की तरह इसमें भी यूपीआई के पिन डालकर पुष्टि करें. इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और यूपीआई इनेबल एप का होना जरूरी है.
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया था वीडियो
नये भारत की इस तरक्की का वीडियो महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. आंनद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि इस यूपीआई एटीएम का 5 सितंबर को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में अनावरण किया गया था. जिस गति से भारत वित्तीय सेवाओं का डिजिटलीकरण कर रहा है और उन्हें कॉर्पोरेट-केंद्रित के बजाय उपभोक्ता-केंद्रित बना रहा है. क्या ये क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? हालांकि, उन्होंने इसके गलत इस्तेमाल को लेकर एक चिंता भी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा कि मुझे बस यह सुनिश्चित करना है कि मैं अपना सेलफोन गलत जगह पर न रखूं. दरअसल, इस एटीएम को फोन से स्कैन करके इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे एटीएम के गलत इस्तेमाल के जोखिम को लेकर लोग शंका जाहिर कर रहे हैं.
Also Read: Business News Live: ब्रिटेन के उप-उच्चायुक्त ने कहा, एफटीए पर वार्ता दोनों देशों के लिए अच्छी
कैसे काम करता है यूपीआई
Unified Payments Interface (UPI) भारत में विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के बीच वित्तीय लेन-देन को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह एक आर्थिक तंत्र है जो व्यक्तिगत भुगतानों को ऑनलाइन और मोबाइल योजनाओं के माध्यम से संभालता है. UPI ने भुगतान प्रक्रिया को आसान और तेज बना दिया है, जिससे व्यापार और व्यक्तिगत लेन-देन का प्रबंधन आसान हो गया है. यह विभिन्न बैंकों और एप्लिकेशन्स के बीच इंटरऑपरेबल भी है, जिससे उपयोगकर्ताओं को विभिन्न बैंक खातों से लेन-देन करने की स्वतंत्रता है.
UPI काम करने की प्रक्रिया ऐसे है.
-
अकाउंट चयन: सबसे पहले, उपयोगकर्ता को उसके मोबाइल एप्लिकेशन में जिस बैंक खाते से लेन-देन करना है, उसके बैंक अकाउंट को UPI से जोड़ने के लिए चयन करना होगा.
-
UPI PIN सेट करें: उपयोगकर्ता को अपने बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई एक UPI PIN सेट करनी होगी. यह एक छह अंकों का पासवर्ड है जो लेन-देन को सुरक्षित बनाता है.
-
भुगतान/लेन-देन करें: उपयोगकर्ता को विशिष्ट UPI या भुगतान अनुरोध करने वाले व्यक्ति या व्यापार के UPI आईडी या भुगतान पहचान जाननी होगी.
-
भुगतान की प्रक्रिया: उपयोगकर्ता अपने UPI आईडी और UPI PIN का उपयोग करके लेन-देन को पुष्टि करता है. उपयोगकर्ता और विपणनकर्ता के बैंक खातों के बीच स्थिति चेक होती है और लेन-देन को स्वीकृति दी जाती है.
-
लेन-देन समापन: लेन-देन की पुष्टि होने के बाद, धन स्वीकृत होता है और उपयोगकर्ता और विपणनकर्ता के खातों में स्थानांतरित होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.