25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BoB के महिला शक्ति सेविंग अकाउंट पर फ्री में मिलती हैं 8 तरह की सुविधाएं, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

Bank of baroda mahila shakti account : बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, महिला उपभोक्ता अगर महिला शक्ति सेविंग अकाउंट खुलवाती हैं, तो उन्हें खाता खुलवाने के समय प्लेटिनम कार्ड के साथ 2 लाख रुपये के पर्सनल इंश्योरेंस का भी लाभ दिया जाता है.

  • महिला शक्ति बचत खाता खुलवाने पर प्लेटिनम कार्ड के साथ 2 लाख का पर्सनल इंश्योरेंस

  • कम ब्याज पर दोपहिया वाहन और एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध

  • ब्यूटी, लाइफस्टाइल और ग्रॉसरीज सामानों की खरीद पर आकर्षक ऑफर

Bank of baroda mahila shakti account : सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े कर्जदाता बैंक ऑफ बड़ौदा महिलाओं के लिए खास प्रकार का खाता खोल रहा है. बैंक ने इस खाते का नाम बैंक ऑफ बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट रखा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, महिला उपभोक्ता अगर महिला शक्ति सेविंग अकाउंट खुलवाती हैं, तो उन्हें खाता खुलवाने के समय प्लेटिनम कार्ड के साथ 2 लाख रुपये के पर्सनल इंश्योरेंस का भी लाभ दिया जाता है.

इतना ही नहीं, अगर वे लॉकर की सुविधा लेती हैं, तो उन्हें सालाना रेंट में भी छूट दी जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें कम ब्याज पर दोपहिया वाहन और एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही, ब्यूटी, लाइफस्टाइल और ग्रॉसरीज पर आकर्षक ऑफर भी मिलेंगे.

महिला शक्ति सेविंग अकाउंट पर मिलती हैं ये 8 सुविधाएं

  • लॉकर किराए पर लेने पर चार्जेस में 25 फीसदी की छूट मिलेगी.

  • 70 साल की उम्र तक मुफ्त में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा. यह दुर्घटना से पूर्व विगत 45 दिनों में किसी भी माध्यम से कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय लेन देन किए जाने एवं एनपीसीआई दिशानिर्देशों के अनुरूप परिवर्तन के अधीन है.

  • पहले साल इसके साथ नि:शुल्क एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी मिलेगी.

  • 2-व्हीलर लोन पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की छूट मिलेगी. ऑटो लोन और मॉर्गेज लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्जेस में 25 फीसदी की छूट मिलेगी. पर्सनल लोन के प्रोसेसिंग चार्ज में 100% की छूट मिलेगी.

  • ग्राहकों के अनुरोध पर 50,000 रुपये / – से अधिक की जमाराशि पर रु 10,000 के गुणकों में 181 दिनों के लिए स्वीप सुविधा, रिवर्स स्वीप रु. 1000/- के गुणकों में होगा.

  • ट्रैवल/गिफ्ट कार्ड जारी करने के प्रभारों पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी.

  • पहले वर्ष डीमैट खाते के वार्षिक रखरखाव प्रभारों यानी एएमसी चार्जेस बिल्कुल खत्म कर दिए गए है.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा ईजी क्रेडिट कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं लगेगी.

एसएमएस अलर्ट चार्जेस

बैंक ऑफ बड़ौदा में महिला शक्ति सेविंग अकाउंट खोलने पर महिलाओं को पहले साल में निःशुल्क एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके बाद प्रत्येक तिमाही पर उनसे एसएमएस अलर्ट के लिए 15 रुपये की वसूली की जाएगी.

खाते में कितना रखना होगा मिनिमम अमाउंट

बैंक ऑफ बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट के तहत महानगरों और शहरों की महिलाओं को अपने खाते में कम से कम प्रत्येक तिमाही के दौरान 300 रुपये रखने होंगे. इसके साथ ही, ग्रामीण अर्द्धशहरी इलाकों की महिलाओं को प्रत्येक तिमाही के दौरान अपने खाते में कम से कम 150 रुपये रखना होगा.

डेबिट कार्ड चार्जेस

इसके साथ ही, बैंक ऑफ बड़ौदा की महिला ग्राहकों को पहले साल के लिए मुफ्त में डेबिट कार्ड मिलेगा. इसके बाद 150 रुपये प्रति वर्ष देने होंगे. दूसरे बैंक के एटीएम से लेनदेन (भारत) : 6 केन्द्रों (मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद) पर 1 महीने में 3 लेनदेन निःशुल्क (वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों) होगा. इसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर 20 रुपये वसूल किया जाएगा. दूसरे केंद्रों पर (इन 6 केंद्रों को छोड़कर) 1 महीने में 5 लेनदेन मुफ्त होंगे. इसके बाद 20 रुपये प्रति लेनदेन वसूल किया जाएगा. पिन जेनरेशन पर प्रति रीजेनरेशन 150 वसूला जाएगा.

ऑटो/रिवर्स स्वीप

इसके साथ ही, ऐसे खातों में फिक्स्ड डिपॉजिट का रिटर्न मिलता है और बचत खाते की तरह अपनी जरूरत के अनुसार पैसे निकालने की सुविधा भी रहती है. इस खाते से आप जब चाहें अपना पैसा निकाल भी सकते हैं. इसे प्रणाली को रिवर्स ऑटो स्वीप कहते हैं. इसमें एफडी तोड़ दी जाती है और आपका पैसा फिर से सामान्य बचत खाते में पहुंचा दिया जाता है.

स्वीप सुविधा केवल ग्राहकों के अनुरोध पर उपलब्ध है. यह 50,000 रुपये से अधिक की राशि पर 10,000 रुपये के गुणक में होगा. इसका मतलब यह कि खाते में 10,000 रुपये का स्वीप तभी होगा, जब इसकी शेष राशि 60,000 रुपये हो जाए. सभी जमा रकम को मैच्योरिटी से पहले निकालने पर जमा राशि की मौजूदा दर से 1 फीसदी कम ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा.

कॉमर्शियल यूज पर फायदा नहीं

इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट की अति महत्‍वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी) यह है कि इस खाते से कोई भी व्यावसायिक काम नहीं किया जा सकता है. ऐसा करने पर किसी प्रकार का फायदा नहीं मिलता है.

Also Read:
Bank Holidays in March: मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बिहार के तमाम बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, देखें छुट्टी वाले दिनों की पूरी लिस्‍ट

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें