Bank Of Baroda: बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड निकलेगा पैसा, देखें कैसे काम करेगी मशीन
Bank of Baroda: जल्द ही, एटीएम मशीन से पैसा निकालने में डेबिट कार्ड की झंझट खत्म होने वाली है. किसी भी बैंक के ग्राहक अब अपने यूपीआई एप के जरिए सीधे पैसा निकाल सकेंगे.
Bank of Baroda: जल्द ही, एटीएम मशीन से पैसा निकालने में डेबिट कार्ड की झंझट खत्म होने वाली है. किसी भी बैंक के ग्राहक अब अपने यूपीआई एप के जरिए सीधे पैसा निकाल सकेंगे. नयी मशीन इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) तकनीक के जरिए यूपीआई एटीएम क्यूआर-आधारित निर्बाध नकदी निकासी संभव बनाता है, जिससे नकदी निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होती है. यूपीआई एटीएम सुविधा का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे ग्राहक यूपीआई से जुड़े विभिन्न खातों से नकदी निकाल सकते हैं. आइये देखते हैं ये एटीएम कैसे काम करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.