Loading election data...

Coronavirus crisis से निपटने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड ने रेपो रेट में की 0.25 फीसदी कटौती

Coronavirus crisis से निपटने के लिए ब्रिटेन की बैंक ऑफ इंग्लैंड ने repo rates में 0.25 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया है. इससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के संक्रमण से उपजे संकट से निपटने में मदद मिल सकती है.

By KumarVishwat Sen | March 11, 2020 4:34 PM

लंदन : बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बुधवार को अपनी मुख्य नीतिगत दर को 0.5 फीसदी कम कर 0.25 फीसदी कर दिया. कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने के उपाय के तहत यह कदम उठाया गया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस कठिन समय में इस कदम से कंपनियों को सहायता तथा ग्राहकों में भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी. ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर नये कोरोना वायरस का प्रभाव बड़ा हो सकता है. ऐसी आशंका है कि आने वाले समय में आर्थिक गतिविधियां उल्लेखनीय रूप से कमजोर पड़ सकती हैं.

बैंक ने बयान में कहा कि नीतिगत दर में कटौती कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में उत्पन्न आर्थिक समस्याओं को देखते हुए ब्रिटिश कंपनियों और परिवारों को मदद करने के उपायों का हिस्सा है. बयान के अनुसार, इन उपायों से कंपनियों के कारोबार और लोगों के रोजगार में बने रहने में मदद मिलेगी. साथ ही, इससे एक अस्थायी बाधाओं से पार पाने में सहायता मिलेगी.

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 373 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि छह लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन की सरकार अर्थव्यवस्था को मदद देने के इरादे से बजट में और उपायों की घोषणा कर सकती है. बजट बुधवार को आएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version