बैंकिंग शेयरों के दम पर स्टॉक मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद
HDFC bank, ICICI Bank और SBI जैसे बड़े शेयरों में तेजी के दम पर शुक्रवार को Sensex307 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34,405.43 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: 306.54 अंक यानी 0.90 फीसदी बढ़कर 34,287.24 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, NSE का Nifty भी 113.05 अंक यानी 1.13 फीसदी बढ़कर 10,142.15 पर पहुंच गया.
मुंबई : HDFC bank, ICICI Bank और SBI जैसे बड़े शेयरों में तेजी के दम पर शुक्रवार को Sensex307 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34,405.43 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: 306.54 अंक यानी 0.90 फीसदी बढ़कर 34,287.24 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, NSE का Nifty भी 113.05 अंक यानी 1.13 फीसदी बढ़कर 10,142.15 पर पहुंच गया.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 3,580.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके दम पर एसबीआई का शेयर करीब 8 फीसदी चढ़ गया. यह सेंसेक्स की कंपनियों में सर्वाधिक तेजी रही. टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और इंफोसिस के शेयर गिरकर बंद हुए.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर में कारोबार के दौरान साल भर के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के बाद मुनाफा वसूली देखने को मिली. कंपनी ने अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.85 फीसदी हिस्सेदारी अबू धाबी स्थित स्वायत्त निवेशक मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की.
कारोबारियों के अनुसार, विशिष्ट शेयरों की मजबूती के अलावा, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और विदेशी निवेशकों के लगातार लिवाल बने रहने के कारण घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को 2,905.04 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की.
कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी रिसर्च) संजीव जरबड़े ने कहा कि मौजूदा सप्ताह वैश्विक बाजारों के लिए अच्छा रहा है, क्योंकि प्रमुख बाजारों ने एक ठोस बढ़त दर्ज की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों तथा अशांति के बीच अर्थव्यवस्था में लॉकडाउन के धीरे-धीरे हटाये जाने से उत्पन्न सकारात्मक भावना ने तेजी को प्रेरित किया गया है.
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ. यूरोप में शेयर बाजार दो फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ खुले. इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा 2.73 फीसदी बढ़कर 41.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया. रुपया डॉलर के मुकाबले 75.58 पर स्थिर बंद हुआ.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.