Bank Offer: कोरोना वैक्सीन ले लिया है तो मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानिए कबतक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ
Good News, Corona Vaccine, Bank Offer: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सरकार टीकाकरण पर खूब जोर दे रही है. आने वाले 21 जून से देश के सभी युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से फ्री वैक्सीनेशन भी किया जाएगा. इस बीच ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगाएं, इसको लेकर सरकार और उसकी संस्थाओं की ओर से तरह तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं.
-
कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों के लिए खुशखबरी
-
यूको बैंक दे रहा है एफडी पर ज्यादा ब्याज
-
कोरोना वैक्सीन लगवाओ एफजी पर ज्यादा ब्याज पाओ ऑफर
Good News, Corona Vaccine, Bank Offer: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सरकार टीकाकरण पर खूब जोर दे रही है. आने वाले 21 जून से देश के सभी युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से फ्री वैक्सीनेशन भी किया जाएगा. इस बीच ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगाएं, इसको लेकर सरकार और उसकी संस्थाओं की ओर से तरह तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब बैंकों की ओर से एक खास ऑफर दिया गया है.
टीका लगवाओ ज्यादा ब्याज पाओः कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा लोगों का हो इसके लिए सरकारी बैंकों ने स्पेशल ऑफर्स की घोषणा की है. इसके तहत बैंकों ने कहा है कि, जो लोग कोरोना वैक्सीन की डोज ले लेते हैं उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. हालांकि, ये ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसे में आप भी अगर अपने एफडी पर ज्यादा इट्रेस्ट कमाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द बैक्सीन की डोज ले लें.
यूको बैंक ने दियी है ऑफरः कोरोना का टीका को लेकर यह ऑफर फिलहाल यूको बैंक ने दिया है. UCO Bank ने कहा कि वह वैसे ग्राहकों के लिए 999 दिनों की एफडी 30 बेसिस पॉइंट्स या 0.30 फीसदी अधिक ब्याज दर देगा जो कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज भी ले चुके हैं. बता देंय यूकों बैंक का यह ऑफर अगले 30 सितंबर तक ही वैलिड हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहले ही दे चुका है यह ऑफरः कोरोना टीके को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऐसा ऑफर पहले ही दे चुका है. बता दें, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम (Immune India Deposit Scheme ) लांच किया था. इस स्कीम के तहत वैक्सीन ले चुके लोगों को बैंक की ओर से 25 बेसिस प्वाइंट्स या 0.25 फीसदी ज्यादा इट्रेस्ट दिया गया.
Also Read: गलत अकाउंट में अगर हो जाए मनी ट्रांसफर, तो कैसे मिलेगा पैसा वापस, जानिए क्या है प्रोसेस
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.