Bank Strike: बैंकों से रोजाना लाखों का ट्रांजेक्शन करने वाले और कामकाज करने वाले सावधान हो जाएं. देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में दो दिन ही हड़ताल होने वाली है. बैंक अधिकारियों के संगठन अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने सप्ताह में पांच कामकाजी दिन और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर 24-25 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की धमकी दी है.
एआईबीओसी का डीएफएस के निर्देशों का विरोध
एआईबीओसी ने कामकाज के प्रदर्शन की समीक्षा और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है. एआईबीओसी का मानना है कि ये निर्देश नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं और कर्मचारियों के बीच विभाजन पैदा करते हैं. एआईबीओसी ने इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी और अधिकारी निदेशकों के पदों को भरने तथा भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ लंबित शेष मुद्दों के समाधान पर भी जोर दिया.
इसे भी पढ़ें: घरेलू महिलाएं भी हर महीने कमा सकती हैं 10000 रुपये, आपको बस करना होगा ये काम
24-25 फरवरी को बैंकों में हड़ताल
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने बयान में कहा, ”कार्यकारी समिति ने दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का प्रस्ताव रखा है, जो संभवतः 24-25 फरवरी, 2025 के लिए निर्धारित है. अगर जरूरत पड़ी तो और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. इस महीने हड़ताल का नोटिस मिलने के बाद आंदोलन संबंधी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. एआईबीओसी ने आरोप लगाया कि नीतिगत मामलों में वित्तीय सेवा विभाग द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सूक्ष्म प्रबंधन से संबंधित बोर्डों की स्वायत्तता कमजोर हो रही है.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों की जल्द बढ़ेगी सैलरी! सरकार करेगी बड़ा ऐलान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.