Bank Strike: झटपट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, वर्ना करना होगा 21 नवंबर का इंतजार

हड़ताल से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है. हालांकि, हड़ताल से निजी क्षेत्र के बैंक प्रभावित नहीं होंगे. साथ ही अधिकारी वर्ग भी इस हड़ताल में शामिल नहीं होंगे.

By ArbindKumar Mishra | November 17, 2022 11:48 PM
an image

अगर आपका बैंक से जुड़ा काम pending है और आने वाले दिनों में इसे करने की सोच रहे हैं, तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 19 नवंबर 2022 को बैंकों में देशव्यापी हड़ताल है. इस दिन बैंकों के काम ठप रह सकते हैं.

नौकरियों की आउटसोर्सिंग के विरोध में हड़ताल का आह्वान

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने नौकरियों की आउटसोर्सिंग के विरोध में शनिवार 19 नवंबर को हड़ताल का आह्वान किया है.

Also Read: SBI ग्राहकों को लगा झटका, बैंक ने नियमों में किये बदलाव, लोन लेना अब हुआ महंगा

हड़ताल से बैंकों का कामकाज सकता है प्रभावित

हड़ताल से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है. हालांकि, हड़ताल से निजी क्षेत्र के बैंक प्रभावित नहीं होंगे. साथ ही अधिकारी वर्ग भी इस हड़ताल में शामिल नहीं होंगे.

Also Read: Fact Check: टोल प्लाजा पर पत्रकारों को मिलेगी छूट? दिखाना होगा आईडी कार्ड, जानें वायरल मैसेज का सच

बैंक से जुड़े काम हो सकते हैं प्रभावित

बैंक हड़ताल से बैंकों में जमा, निकासी, चेक का clearing प्रभावित हो सकता है. बैंक की शाखाओं/कार्यालयों का सामान्य कामकाज प्रभावित होने की संभावना है. बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक समेत कई बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को 19 नवंबर को हड़ताल की स्थिति में सेवाएं प्रभावित होने के बारे में सूचित कर दिया है.

Also Read: आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया आशुतोष राणा की कविता वाला वीडियो, कैप्शन में लिखी दिल को छू लेने वाली बात

बैंक हड़ताल की वजह

दावा किया जा रहा है कि कुछ बैंकों द्वारा नौकरियों की आउटसोर्सिंग से ग्राहकों की गोपनीयता और उनकी जमा धन को लेकर जोखिम पैदा हो सकता है. कुछ बैंक औद्योगिक विवाद (संशोधन) कानून का भी उल्लंघन कर रहे हैं. आरोप है प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों का जबरन स्थानांतरण किया जा रहा है.

Also Read: Good News: 80 हजार रेलवे कर्मचारियों की पदोन्नति, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version