12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ग्राहक कृपया सावधान हो जाएं, 1 जनवरी से बदलने जा रहा है बैंकों के खुलने का समय

Bank Timing Change: मध्य प्रदेश में बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

Bank Timing Change: बैंक ग्राहक कृपया ध्यान दें. 1 जनवरी 2025 से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव होने जा रहा है. अब 1 जनवरी से सभी बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और बंद होंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि बैंकों के खुलने के समय में बदलाव पूरे देश में नहीं हो रहा है, बल्कि मध्य प्रदेश में होगा. मध्य प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं में सुधार के लिए राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए 1 जनवरी 2025 से सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कामकाज के समय को एक समान करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की सुविधा बढ़ाना और बैंकिंग सेवाओं को बेहतर एवं सुव्यवस्थित बनाना है. मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई है.

बैंकों के खुलने का नया समय

  • सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • यह समय सोमवार से शुक्रवार तक लागू रहेगा.
  • शनिवार को बैंक आधे दिन यानी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुले रहेंगे.

ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

  • बैंकिंग समय में एकरूपता आने से लोगों को अलग-अलग बैंकों के समय की जानकारी रखने की जरूरत नहीं होगी.
  • एक समान समय से प्रशासनिक प्रक्रियाएं सरल होंगी और बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी.
  • इस कदम से ग्राहकों को फिजिकल बैंकों के साथ डिजिटल बैंकिंग के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.
  • बैंकों के खुलने के समय में बदलाव से खासकर ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं का समय निश्चित होने से ग्राहकों को सहूलियत मिलेगी.
  • कर्मचारियों के कामकाज का समय समान होने से कार्यभार प्रबंधन आसान होगा.
  • बैंकिंग समय में सुधार से व्यापार और अन्य आर्थिक गतिविधियों को सकारात्मक प्रभाव मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: JSSC CGL: हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट पर लगाई रोक, 22 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

एसएलबीसी की मंजूरी के बाद समय में बदलाव

मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई है. मध्य प्रदेश सरकार का मानना है कि यह निर्णय बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और सुगमता लाने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा और बैंकिंग सेवाओं में तेजी आएगी.

इसे भी पढ़ें: बजाज फिनसर्व एएमसी को फार्मा और वेलनेस सेक्टर में बढ़त की उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें