डिजिटल फ्रॉड से बचने का ये है आसान तरीका, आप भी जानें
डिजिटल युग (Digital Era) में साइबर क्राइम ( cyber crime) बहुत बढ़ा है. बढ़ते साइबर क्राइम के साथ बैंक भी अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत कर रहे हैं ताकि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहे. पर जैसे जैसे बैंक खुद को अपडेट कर रहे हैं साइबर क्रिमिनल्स भी अपने तरीकों को बदल रहे हैं. साइबर क्राइम के लिए बैंकिंग सेक्टर हमेशा से एक बड़ा निशाना रहा है. इसलिए ऑनलाइन स्कैमर्स यूजर्स के बैंक अकाउंट डीटेल्स को चोरी करने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. बैंकिंग में ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं की वजह है देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल लेनदेन का प्रचलन बढ़ा है.
डिजिटल युग में साइबर क्राइम बहुत बढ़ा है. बढ़ते साइबर क्राइम के साथ बैंक भी अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत कर रहे हैं ताकि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहे. पर जैसे जैसे बैंक खुद को अपडेट कर रहे हैं साइबर क्रिमिनल्स भी अपने तरीकों को बदल रहे हैं. साइबर क्राइम के लिए बैंकिंग सेक्टर हमेशा से एक बड़ा निशाना रहा है. इसलिए ऑनलाइन स्कैमर्स यूजर्स के बैंक अकाउंट डीटेल्स को चोरी करने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. बैंकिंग में ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं की वजह है देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल लेनदेन का प्रचलन बढ़ा है.
देश में बढ़ रहे बैंकिंग स्कैम से ग्राहकों को जागरूक करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इंटरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ टिप्स साझा किए हैं. 45 सेकंड के इस विडियो में एसबीआई ने सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग के तरीके बताए हैं. बता दे कि इससे पहले भी एसबीआई लगातार अपने ग्राहकों को सुरक्षित नेट बैंकिंग करने के लिए सुझाव देता रहा है. एसबीआई द्वारा शेयर किए गए विडियो में तीन अलग अलग सिचुएशन के मुताबिक चीजे बतायी गयी हैं.
पहले बताया गया है कि अगर आपको कोई फ्रॉड कॉल, ईमेल और टेक्स्ट मिलता है जिसमें आपसे निजी जानकारी या अर्जेंट पेमेंट करने को कहा जाए तो क्या करें. दूसरे सुझाव में बताया गया है कि अगर आपके बैंक अकाउंट में ऐसी ट्रांजैक्शन दिखें जो आपने नहीं कीं हैं तो क्या करें. तीसरा सुझाव यह दिया गया है कि अगर आपने किसी के साथ अपनी निजी जानकारी या अकाउंट से जुड़ी जानकारी साझा की हो तो क्या करना चाहिए.
Protect yourself from cyber-criminals by staying alert and informed. Here’s what you can do to stay safe. For more details, please visit: https://t.co/PBljl1ygD1#SBI #StateBankOfIndia #Cybercrime #OnlineFrauds #FinancialFrauds #StayAlert #StaySafe #OnlineSafety pic.twitter.com/1ZlOJkINMN
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 17, 2020
नेट बैंकिग करने वाले यूजर्स को एसबीआई सलाह देता है कि बैंकिंग बैंकिंग साइबर फ्रॉड के मामले या तो नैशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) या फिर पुलिस के पास दर्ज कराना चाहिए. एसबीआई ने बैंक ग्राहकों को इस बात की भी हिदायत दी है कि छोटी से छोटी साइबर क्राइम की घटना को भी नजर अंदाज नहीं करे और तुरंत इसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाएं.
Posted By: Pawan Singh
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.