11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक में अकाउंट है, तो हो जाएं सावधान, झेलनी पड़ सकती है परेशानी

अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक में अकाउंट (Bank Account) है तो यह खबर आपके काम आ सकती है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि एक से अधिक बैंक में अकाउंट रखने का निर्णय आपके लिए कितना सही है.

Multiple Bank Accounts Alert News अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक में अकाउंट (Bank Account) है तो यह खबर आपके काम आ सकती है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि एक से अधिक बैंक में अकाउंट रखने का निर्णय आपके लिए कितना सही है. दरअसल, बेवजह एक साथ कई बैंकों में अपना अकाउंट रखना समझदारी नहीं है. इससे आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

एक से अधिक बैंकों में अकाउंट के पीछे ये कारण

आज के समय में अधिकतर लोगों के पास कई बैंकों में खाता होता है. इसके पीछे अनेक कारण है. कई बार जॉब बदलने के कारण भी लोगों के पास कई बैंक में अकाउंट हो जाते हैं और इसको बंद करवाने की जरूरत नहीं समझना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.

लंबे समय तक ट्रांजैक्शन नहीं करने पर इन एक्टिव हो जाता है अकाउंट

बता दें कि 12 महीने से ज्यादा किसी बैंक अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन नहीं करने पर उस अकाउंट को बैंक द्वारा निष्क्रिय खाता घोषित कर देता है. इतना ही नहीं अगर 24 महीनों तक आप अपने अकाउंट में कोई एक्टिविटी नहीं करते हैं, तो बैंक उसे डॉर्मेंट अकाउंट घोषित कर देता है. अधिक बैंक अकाउंट रखने के कई नुकसान है.

अधिक बैंक अकाउंट रखने से होने वाले नुकसान पर एक नजर…

एक ही नाम पर अधिक बैंक अकाउंट रखने से आपके सिविल स्कोर से लेकर इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया पर भी गहर असर पड़ता है. कई बार सैलरी और सेविंग अकाउंट लोग अलग-अलग रखते हैं, लेकिन सैलरी कई महीनों तक क्रेडिट न होने पर बैंक उस अकाउंट को सेविंग अकाउंट में बदल देते हैं. बैंक बचत खाता में मिनिमम बैलेंस पूरी न कर पाने की शर्त के आधार पर चार्ज लगा देते हैं. ऐसी हालत में जरूरी है कि आप अपना अकाउंट ही बंद करा दें, नहीं तो बैंक आप पर चार्ज लगाते रहेंगे. इतना ही कंस्टमर को एक साथ पेनल्टी के रूप में अच्छी खासी रकम भरनी पड़ सकती है.

ऐसे बंद करवाएं खाता

किसी अकाउंट का अगर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप उसे बंद करा दें. बैंक अकाउंट बंद कराने के पहले आपको बैंक से सारा पैसा निकालना होगा. इसके बाद सभी सर्विसेज को भी बंद करना होगा. इसके बाद अपने बैंक की ब्रांच में जाकर वहां डिलिंकिंग और बैंक क्लोजिंग फॉर्म सबमिट करना होगा. इसके बाद कुछ और प्रोसेस के बाद बैंक आपका अकाउंट स्थाई रूप से बंद कर देगा. ऐसे में आपको कई परेशानियों से राहत मिल सकती है.

Also Read: COVID-19 Vaccination: भारत में 60 फीसदी से अधिक 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें