SBI का ग्राहकों के लिए Alert, ऐसा नहीं करने पर बैंक अकाउंट से नहीं निकाल पाएंगे पैसे

SBI Alert देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, खाता धारक को अपनी बैंकिंग सर्विसेस को चालू रखने के लिए पैन को आधार से लिंक करवाना जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 9:50 PM

SBI Alert देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, खाता धारक को अपनी बैंकिंग सर्विसेस को चालू रखने के लिए पैन को आधार से लिंक करवाना जरूरी है. एसबीआई ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को असुविधा से बचने के लिए सलाह देते हुए कहा है कि पैन (PAN Card) को आधार (Aadhar Card) से लिंक कर लें, जिससे आपको बेहतर बैंकिंग सर्विस मिलती रहे.

पैन को आधार से लिंक करना जरूरी

दरअसल, सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया है. पैन आधार लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च है. इसी के मद्देनजर एसबीआई ने अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द पैन को आधार से लिंक कराने की अपील की है. इससे पहले सितंबर महीने में सरकार ने पैन को बायोमेट्रिक आईडी आधार से लिंक करने की समय सीमा 6 महीना बढ़ाकर मार्च 2022 कर दी थी.


ऐसे करें लिंक

– इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं

– यहां आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा

-क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा

– जहां पैन, आधार और अपना नाम जैसी जानकारी दर्ज करें

– अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल है तो I have only year of birth in aadhaar card के बॉक्स को टिक करें

– फिर कैप्चा कोड एंटर करें

– इसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें और आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.

Also Read: आपने भी खुले बाजार में प्रिंट करवाया है अपना Aadhaar Card, तो हो जाएं सावधान, जानें UIDAI ने क्या कहा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version