15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इंटरनेट के बगैर भी फोन से कर सकते हैं लेन- देन, रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी

कंपनी ने कर्नाटक और बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में परीक्षण किया जिसमें 1,000 रुपये तक के लेनदेन शामिल थे. टोनटैग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में फीचर फोन और स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑफलाइन आवाज-आधारित भुगतानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

आवाज के जरिये वित्तीय लेनदेन जल्द ही एक वास्तविकता बनने जा रहा है. रिजर्व बैंक ने इस तरह के भुगतान के लिए हार्डवेयर-एग्नॉस्टिक ध्वनि तरंग आधारित तकनीकी समाधान प्रदाता टोनटैग को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि टोनटैग ने खुदरा भुगतान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के सैंडबॉक्स के तहत पहले दस्ते का परीक्षण चरण पूरा कर लिया है.

कंपनी ने कर्नाटक और बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में परीक्षण किया जिसमें 1,000 रुपये तक के लेनदेन शामिल थे. टोनटैग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में फीचर फोन और स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑफलाइन आवाज-आधारित भुगतानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

Also Read: PMC Bank fraud case : ईडी ने एचडीआईएल ग्रुप के 233 करोड़ रुपये के शेयर को किया जब्त, जानिए पूरा मामला

बेंगलुरु की कंपनी ने कहा कि इससे उन लोगों को लाभ होगा जो डिजिटल मंचों का इस्तेमाल करने के आदि नहीं हैं, या जिन्हें बैंकिंग या भुगतान के लिए एप का इस्तेमाल करना मुश्किल लगता है. कंपनी ने कहा कि इस तरह यह नयी सुविधा डिजिटल भुगतान को सभी के लिए एक वास्तविकता बना देगी और यह तकनीक अब सेवा प्रदाताओं द्वारा अपनाए जाने के लिए तैयार है. कंपनी ने कहा कि टोनटैग अब 600 मिलियन से अधिक फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट को सक्षम करने के लिए तैयार है. कंपनी ने कहा कि उसने यह सुनिश्चित किया है कि तकनीक का उपयोग करना और समझना आसान हो.

आरबीआइ की मिली मंजूरी

टोनटैग ने आगे कहा कि प्रौद्योगिकी पहले से ही मौजूद है, हमें आरबीआइ से मंजूरी मिल गयी है. अब विनियमित संस्थाएं इस तकनीक को आसानी से अपना सकती हैं.

Also Read: ICICI Bank के मोबाइल ऐप के जरिए किसी भी क्रेडिट कार्ड के बिल का कर सकते हैं भुगतान, जानें क्या है प्रक्रिया
रिटेलपॉड लॉन्च, भुगतान की पुष्टि में करेगा मदद

टोनटैग ने कहा कि उसे कई भारतीय और वैश्विक पेटेंट प्राप्त हुए हैं, जिससे उसे भारत और अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आइपी मोट मिल गया है. इसने रिटेलपॉड्स भी लॉन्च किया है, जो एक ऐसा उपकरण जो खुदरा विक्रेताओं या अन्य विक्रेताओं को किसी भी सुविधा या स्मार्ट फोन के माध्यम से पेमेंट स्वीकार करने और आवाज-आधारित पावती या भुगतान पुष्टि प्राप्त करने की अनुमति देता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें