20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Strike: सावधान! आज से दो दिन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर बैंक कर्मचारी

Bank strike today 16 और 17 दिसंबर को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने वाले हैं. जिससे जाहिर से है कि दो दिनों तक बैंकों से जुड़े जरूरी काम बाधित रहेंगे. ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

देश के सार्वजनिक क्षेत्रों(Public Sector Bank) के बैंकों के कर्मचारी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल(nationwide strike) पर गये हैं. दरअसल बैंक यूनियनों ने 16 और 17 दिसंबर तक बैंकों के निजीकरण(Privatization) के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. जिससे अगले 2 दिनों तक कामकाज प्रभावित हो सकता है. हालांकि आम लोगों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए एसबीआई और दूसरे बैंकों ने अपने कर्मचारियों से बैंक हड़ताल पर ना जाने का अनुरोध किया है.

निजीकरण (Privatization) का विरोध

दरअसल आम बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने दो सरकारी बैंकों के निजीकरण करने का ऐलान किया था. हालांकि सोमवार को वित्त मंत्री ने लोकसभा में निजीकरण को लेकर बनी कैबिनेट कमिटी पर कहा कि दो बैंक जिनका निजीकरण होना है उसपर फैसला नहीं लिया गया है. वहीं, निजीकरण के विरोध में यूनाइडेट फॉरम ऑफ बैंक यूनियन(UFBU) के तहत 16 और 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल रखा गया है. वहीं, खबरों की मानें तो बैंकों के प्रबंधक और इंडियन बैक एसोसिएशन बैंक यूनियनों के संपर्क में हैं. वे लगातार इस हड़ताल को टालने की बात कर रहे हैं.

Also Read: दूसरे वैरिएंट से कम खतरनाक है ‘ओमिक्रॉन’, द. अफ्रीका में हुए सर्वे में खुलासा, भारत में अब तक मिले 61 मरीज

बता दें कि एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अपने कर्मचारियों से अपील की है. बैंक ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कर्मचारियों के इस हड़ताल से स्टेकहोल्डर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं एसबीआई ने बैंक यूनियनों को बातचीत का न्यौता भी भेजा है.

वहीं, सेंट्रल बैंक ने भी अपने कर्मचारियों और यूनियनों को खत लिखकर कहा कि वे अपने सदस्यों को बैंक के बेहतरी के काम करें. वहीं, पीएनबी ने भी ट्वीट के जरिए कर्मचारियों को हड़ताल पर न जाने की अपील की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel