23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई में 13 दिन बंद रहेंगे देश के बैंक, जानिये कब-कब रहेंगे अवकाश

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए लागू लॉकडाउन से आगामी 3 मई को ढील देने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इस बीच खबर यह है कि पूरे मई के महीने में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए लागू लॉकडाउन से आगामी 3 मई को ढील देने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इस बीच खबर यह है कि पूरे मई के महीने में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसकी वजह यह है कि इस महीने में ईद, बुद्ध पूर्णिमा, मजदूर दिवस का अवकाश हैं. इसके अलावा, इस अवकाश में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. इस कारण पूरे महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम बाकी है, तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए. हालांकि, अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाएं मोबाइल फोन पर दे रखी हैं.

Also Read: Coronavirus India Lockdown : यूपी के पूरे 15 जिलों में नहीं केवल हॉटस्पॉट को किया गया सील, बैंक ATM, दवा दुकानें भी रहेंगी बंद

लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने बैंकिंग सेक्टर को लेकर बड़ा फैसला किया है. इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट के तहत सरकार ने बैंकिंग सेक्टर को 6 महीने के लिए जन उपयोगी सेवाओं में शामिल करने का बदलाव किया गया है. बैंकिंग सेवाओं के एक्ट में शामिल होने के बाद अब कोई भी कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल नहीं कर सकेगा. यह नया नियम 21 अप्रैल से लागू हो गया है. वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले वित्त विभाग की ओर से 20 अप्रैल को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि श्रम मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन के जरिए बैंकिंग इंडस्ट्री को 6 महीने के लिए जन उपयोगी सेवाओं में शामिल कर लिया है.

वित्त विभाग ने कहा कि यह समयसीमा 21 अप्रैल से लागू हो गयी है. वहीं, श्रम मंत्रालय की ओर से 17 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण आर्थिक गतिविधियों पर बड़े पैमाने पर असर पड़ा है. इसी कारण बैंकिंग सेक्टर को जन उपयोगी सेवाओं में शामिल किया गया है. वित्तीय सेवा विभाग ने नये कानून के लागू होने के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर, एसबीआई के चेयरमैन, राष्ट्रीयकृत बैकों के एमडी और सीईओ और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के सीईओ को सर्कुलर भेज दिया है.

किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 मई : महाराष्ट्र दिवस/मजदूर दिवस

3 मई : रविवार

7 मई : बुद्ध पूर्णिमा

8 मई : रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

9 मई : शनिवार

10 मई : दूसरा रविवार

17 मई : तीसरा रविवार

21 मई : शब-ए-कादर

22 मई : जुम्मत-उल-विदा

23 मई : चौथा शनिवार

24 मई : चौथा रविवार

25 मई : ईद (ईद-उल-फ़ित्र)

31 मई : पांचवां रविवार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें