Bank Holidays: मई में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in May 2023: RBI ने मई 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी हैं. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के अवकाश की है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर भी बैंक बंद रहता है.

By Samir Kumar | May 1, 2023 1:13 PM
an image

Bank Holidays in May 2023: हर महीने की तरह मई में भी कई दिनों बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी हैं. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के अवकाश की है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर भी बैंक बंद रहता है. ऐसे में अगर आप बैंक में किसी काम के लिए जाने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि मई महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

मई में कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक

मई 2023 में कुल 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की होने वाली सामान्य छुट्टी भी शामिल है. आरबीआई के नियमों के अनुसार, बैंक सभी राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा, कुछ राज्यों में खास मौके पर भी वहां के बैंक ब्रांच बंद रहेंगे. ऐसे में आपके लिए अपने राज्य में छुट्टियों के हिसाब से बैंक में किसी काम के लिए जाने की योजना बनानी चाहिए. जानते हैं इस महीने किस राज्य में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

मई 2023 में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

1 मई (सोमवार): मई दिवस और महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

4 मई (शुक्रवार): बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, बिहार, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.

7 मई: रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

9 मई (मंगलवार): रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

13 मई: महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी.

14 मई: रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

16 मई (मंगलवार): राज्य दिवस के मौके पर सिक्किम में सभी बैंक बंद रहेंगे.

21 मई: रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

22 मई (सोमवार): महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाव और राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे.

24 मई (बुधवार): काजी नजरूल इस्लाम जयंती के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.

27 मई: महीने के चौथे शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

28 महीने: रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

– बताते चलें कि ऊपर बताई गई तारीखों पर बैंक ब्रांच बंद रहेंगे. लेकिन, इन दिनों एटीएम सेवाएं, कैश डिपॉजिट मशीन और ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंकों का कामकाज जारी रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version