दिवाली समाप्त होते ही बिहार-झारखंड में छठ पूजा की धूम शुरू हो गयी है. इन दोनों राज्यों में छठ पूजा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग दुनिया में कहीं भी रहें, लोकआस्था के इस महापर्व में अपने घर जरूर पहुंचते हैं. इस दौरान लोगों के मन में एक सवाल रह-रहकर उठ रहे होंगे कि क्या छठ पर्व के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. तो हम यहां आपको बैंक छुट्टी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
छठ पूजा के अवसर पर बिहार-झारखंड में बंद रहेंगे बैंक
बिहार-झारखंड सहित दुनियाभर में चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. सांध्य अर्घ्य रविवार को है, वैसे में बैंक में छुट्टी रहती है. उसके अगले दिन बिहार-झारखंड में छठ की छुट्टी रहेगी और बैंक भी बंद रहेंगे.
अगले पांच दिनों तक देखें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार अगले पांच दिन तक पूरे देशभर में अलग-अलग शहरों में अगल-अलग दिनों में छुट्टी रहेगी. बिहार-झारखंड में 31 अक्टूबर को बैंक में छुट्टी रहेगी. जबकि 27 अक्टूबर को गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे. 31 अक्टूबर को बिहार-झारखंड सहित अहमदाबाद में भी बैंक बंद रहेंगे.
28 अक्टूबर से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत
बिहार-झारखंड सहित पूरे दुनियाभर में चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. उसके अगले दिन 29 अक्टूबर को व्रति खरना करेंगी. 30 अक्टूबर को सांध्य अर्घ्य होगा और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व की समाप्ति हो जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.