IPO: तीन जुलाई को खुलेगा बंसल वायर और एमक्योर फार्मा का आईपीओ

IPO: एमक्योर फार्मा के 1,952 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं, बंसल वायर के आईपीओ प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

By KumarVishwat Sen | June 29, 2024 2:11 PM

IPO: घरेलू शेयर बाजार में इस्पात के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज और बैन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मा का आईपीओ (सार्वजनिक आरंभिक निर्गम) तीन जुलाई, 2024 को पेश किए जाएंगे. इन दोनों कंपनियों के आईपीओ तीन जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और पांच जुलाई को बंद होंगे. इन दोनों कंपनियों की ओर से कहा गया है कि आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

बंसल वायर के IPO का प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर

बंसल वायर की ओर से कहा गया है कि उसका आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा. कंपनी ने बताया कि 745 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा और पांच जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली दो जुलाई को खुलेगी.

बंसल वायर के IPO में कोई ओएफएस नहीं

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह ताजा निर्गम है और इसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

IPO से 1952 करोड़ रुपये जुटाएगी एमक्योर फार्मा

बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसका आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा. कंपनी ने बताया कि उसके 1,952 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने कहा कि आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा और पांच जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली दो जुलाई को खुलेगी.

और पढ़ें: सेबी ने Demat Account की निवेश सीमा बढ़ाई, 1 सितंबर से लागू

IPO में 1.14 इक्विटी शेयरों में ओएफएस शामिल

आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की ओएफएस शामिल है. आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

और पढ़ें: Bond : जेपी मोर्गन बॉन्ड इंडेक्स में भारत की एंट्री, धन जुटाना होगा और भी आसान

Next Article

Exit mobile version