Bird Strike: बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की फ्लाइट पक्षी से टकरायी, सुरक्षित मुंबई लौटी
बेंगलुरु जाते समय अकासा एयर बोइंग 737मैक्स पक्षी की चपेट में आ गया. केबिन में जलती हुई गंध के कारण फ्लाइट सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट लौट गई. सुरक्षित रूप से मुंबई लौटने के बाद विमान की जांच से पता चला कि एक पक्षी के टकराने से समस्या हुई थी.
Akasa Air Bird Strike: मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले एक अकासा एयर बोइंग 737MAX को शनिवार को केबिन में जलती हुई गंध के कारण मूल स्थान पर लौटना पड़ा. सुरक्षित रूप से मुंबई लौटने के बाद विमान की जांच से पता चला कि इस समस्या की वजह एक पक्षी का विमान से टकराना थी.
बेंगलुरु जाते समय अकासा एयर बोइंग 737मैक्स पक्षी की चपेट में आ गया. केबिन में जलती हुई गंध के कारण फ्लाइट सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट लौट गई. सुरक्षित रूप से मुंबई लौटने के बाद विमान की जांच से पता चला कि एक पक्षी के टकराने से समस्या हुई थी.
Akasa Air QP-1103 suffered a bird hit on its way to Bangalore today. The flight returned safely to Mumbai airport. pic.twitter.com/gwesklSSEJ
— ANI (@ANI) October 15, 2022
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- उड़ान AKJ-1103 केबिन में जलती हुई गंध के कारण एयर टर्नबैक थी. इंजन पर जोर बढ़ने के साथ ही गंध बढ़ गई. हालांकि इंजन मापदंडों सहित कोई अन्य असामान्यता नहीं देखी गई. निरीक्षण के दौरान उतरने के बाद, इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाये गए. जलती हुई गंध पक्षी के टकराने की वजह से थी.
Also Read: Akasa Air का पहले 60 दिनों में कैसा रहा प्रदर्शन? CEO ने बतायाDisclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.