5 लाख रुपये के लोन पर कितनी होगी EMI ? कितना देना होगा ब्याज

अगर आप पांच लाख रुपये का लोन पांच सालों के लिए लेना चाहते हैं, तो कौन सा बैंक बेहतर ब्याज ( bank loan interest rates ) दर दे रहा है इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहा है. पढ़ें बेहतर ब्याज दर और ईएमआई कौन सा बैंक दे रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2021 10:02 AM

अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत पड़ती है और लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि सबसे कम ब्याज दर किस बैंक में है. कोरोना संक्रमण ने ना सिर्फ देश की बल्कि मध्यम वर्ग की अर्थव्यस्था को भी बिगाड़ दिया है.

ऐसे में अचानक आयी जरूरत के लिए बैंक से लोन के अलावा कई लोगों के पास दूसरा रास्ता नहीं है. लोन लेने की इतनी जल्दी होती है कि कई बार हम बेहतर डील नहीं देख पाते, कहां ब्याज दर कम है. कहां फायदा होगा. इस खबर में हम आपको 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन के लिए बेहतर ब्याज दर की जानकारी दे रहे हैं.

Also Read: Home Loan : खुद के घर खरीदने का सपना जल्द हो सकता है पूरा, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक सस्ती दरों पर दे रहे हैं होम लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ज्यादार लोगों की पहली पसंद होती है. एसबीआई से लोन के लिए ज्यादातर लोग आवेदन भी करते हैं SBI से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको साल भर में 9.60% है 13.85 प्रतिशत तक ब्याज देना होगा. इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस 1.5 प्रतिशत देनी होगी. अगर आप पांच लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपकी ईएमआई 10562 रुपये से 11895 रुपये तक होगी.

ICICI बैंक

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेते हैं, तो आपको 10.50 प्रतिशत से लेकर 19 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ेगा. यहां आपको प्रोसेसिंग फीस 2.5 फीसद देनी होगी. यहां पांच सालों के लिए पांच लाख के लोन की ईएमआई 10809 रुपये से 14384 होगी.

HSBC बैंक

अब एचएसबीसी बैंक में ब्याज और आपकी ईएमआई का आंकलन करें तो इसकी सालाना ब्याज दर 7.5% से 15% के बीच होगी. इसमें प्रोसेसिंग फीस 1 प्रतिशत है और अगर आप पांच लाख रुपये का लोन इस बैंक से लेते हैं तो आपको 10562 रुपये से 11895 रुपये तक EMI देना होगा.

City Bank (सिटी बैंक)

अगर आप सिटी बैंक से 5 लाख रुपये लोन लेते हैं, तो सालाना ब्याज 9.99 प्रतिशत से 16.49 प्रतिशत तक होगी. इसमें आपको लोन के पैसे का तीन प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस देना होगा. यहां आपको 5 लाख की रकम पर 10621 रुपये से 12,290 रुपये तक EMI देनी होगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा

अगर आप बैंक ऑफ बड़ोदा के सालाना ब्याज दर जानना चाहते हैं, तो यह 10% से 15.60% प्रतिशत तक होगी. यहां आपको प्रोसेसिंग फीस रकम के आधार पर देनी होगी . अगर आप 5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन लेते हैं तो आपको 10624-12053 रुपये EMI होगी.

Also Read: देशभर में खत्म हो जायेंगे टोल प्लाजा, नितिन गडकरी ने कहा, एक साल का लगेगा वक्त
HDFC बैंक

अगर आप एचडीएफसी से 5 सालों के लिए 5 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो यहां आपसे 10.50% से 21% तक ब्याज वसूला जायेगा. 5 लाख रुपये का 2.5% प्रोसेसिंग फीस के रुप में आपको देना होगा. यहां 747 रुपये से 13527 रुपये के बीच आपकी ईएमआई होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version