Gold Investment: दुनिया भर में एक बार फिर मंदी की आहट सुनाई दे रही है. देश-दुनिया के शेयर बाजार में गिरावट का दौर चल रहा है. पूरे बाजार में बिकवाली हावी है. स्टॉक के गिरते रेट के कारण निवेशक भी असमंजस में हैं कि कहां निवेश करना बेहतर होगा. इसी कड़ी में जाने माने एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने सोने में निवेश करने की सलाह दी है. सुमित बगाड़िया का कहना है कि गोल्ड में निवेश आने वाले समय में बेहतर रिटर्न दे सकता है. इसके अलावा सिल्वर में भी निवेश करना मुनाफे का सौदा होगा.
गोल्ड और सिल्वर में करें निवेश: गोल्ड और सिल्वर में निवेश करना अभी के समय में बहुत अच्छा रहेगा. सुमित बगड़िया ने कहा कि गोल्ड और सिल्वर के भाव में गिरावट है. लेकिन आने वाले समय में इसमें तेजी दिखाई देगी. दोनों के रेट नई ऊंचाइयों को छुएंगे. सुमित बगड़िया ने कहा जो निवेश के इच्छुक हैं वो गोल्ड और सिल्वर में निवेश करें. और जो पहले से ही खरीद कर रखे हैं, वो अभी होल्ड करें. आने वाले समय में इसमें अच्छा रिटर्न मिलेगा. गोल्ड 60 हजार तक के लेवल पर पहुंच सकता है.
गोल्ड को करें होल्ड: एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने कहा है कि जो निवेशक गोल्ड पर निवेश कर चुके हैं वो अभी अपने गोल्ड को होल्ड करें. और जो निवेशक निवेश करने का प्लान बना रहे हैं वो गोल्ड की खरीद कर लें. आने वाले समय में गोल्ड अच्छे रिटर्न देगा. उन्होंने कहा कि बाजार सुधरते ही गोल्ड नई ऊंचाइयों को छुएगा. उन्होंने कहा कि 51 हजार 52 हजार के लेबल को जैसे ही गोल्ड तोड़ेगा सीधे 55 हजार और लांग टाइम में 60 हजार के लेबल पर पहुंच जाएगा.
ऐसे कर सकते हैं निवेश: अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है. एक्सपर्ट सुमित बगड़िया के मुताबिक अर्थव्यवस्था में जब रिकवरी आएगी तो सोना नई ऊंचाइयों को छुएगा. बगाड़िया का अनुमान है कि सोना 60 हजार के स्तर को भी पार कर जाएगा. ऐसे में सोना खरीदना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. सोने में निवेश करना चाहते हैं तो पेपर गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड पर निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा आप सर्राफा बाजार से सोने के गहने, सोने के सिक्के या फिर सोने के बिस्किट खरीद सकते हैं.
Also Read: गिरते बाजार से कैसे कमाएं मुनाफा, कौन से स्टॉक में करें निवेश, बता रहे हैं एक्सपर्ट सुमित बगड़िया
नोट: शेयर बाजार और किसी भी तरह का निवेश जोखिम के अधिक है. आप निवेश से पहले एक बार किसी जानकार की राय जरूर ले लें. किसी भी तरह के वित्तीय हानि-लाभ के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिम्मेदार नहीं होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.