सीरम इंस्टीट्यूट ने आबादी के अनुसार कोविशील्ड देने से किया इनकार, तो कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़ाएगी भारत बायोटेक
देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कई राज्यों से टीके की किल्लत की खबरें आ रही हैं. इस बीच, कोरोना टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि अब वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अंकलेश्वर इकाई में कोवैक्सीन का उत्पादन शुरू करने जा रही है. इससे कंपनी के कोवैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ जाएगी और देश में टीके की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
नई दिल्ली : देश में अब किसी को कोरोना रोधी टीका लगाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसका कारण यह है कि स्वदेशी टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने गुरुवार को कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने का ऐलान किया है. हालांकि, यह बात दीगर है कि भारत की एक दूसरी स्वदेशी टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड की समुचित आपूर्ति को लेकर अपने हाथ खड़े कर रही है और उस कंपनी का सीईओ अदार पूनावाला पुणे की फैक्टरी में बनाए जाने वाले ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनका के टीके कोविशील्ड का विदेश व्यापार बढ़ाने के लिए लंदन में प्रवास कर रहे हैं.
देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कई राज्यों से टीके की किल्लत की खबरें आ रही हैं. इस बीच, कोरोना टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि अब वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अंकलेश्वर इकाई में कोवैक्सीन का उत्पादन शुरू करने जा रही है. इससे कंपनी के कोवैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ जाएगी और देश में टीके की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
भारत बायोटेक ने कहा है कि कंपनी की योजना सालाना 20 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक बनाने की है. कंपनी का यह संयंत्र पहले से ही चालू है और यहां उत्पादन के कड़े मानकों का प्रयोग किया जा रहा है. गुजरात के अंकलेश्वर प्लांट से कोवैक्सीन की उपलब्धता साल 2021 की चौथी तिमाही में शुरू हो जाएगी.
भारत में गुजरात के अंकलेश्वर स्थित चिरॉन बेहरिंग टीका संयंत्र में उत्पादन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने हैदराबाद और बेंगलुरु में भी उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है. अगर भारत बायोटेक के तीनों संयंत्र की बात करें तो इनकी क्षमता सालाना 1 अरब डोज बनाने की है.
भारत बायोटेक ने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता में वृद्धि की जा रही है. भारत में विकसित की गई कोरोनावायरस वैक्सीन कोवैक्सीन अब गुजरात के अंकलेश्वर प्लांट में भी बनाई जाएगी. यह भारत बायोटेक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है.
Also Read: कोरोना की तरह ब्लैक फंगस भी महामारी घोषित हो… ताकि आईसीएमआर के निर्देश पर मिले इलाज की सुविधा
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.