12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस को टक्कर देगा भारत पेट्रोलियम, डीजल की होम डिलीवरी के लिए शुरू की FuelKart

bharat petroleum| diesel ki home delivery|fuelkart|फ्यूलकार्ट के नाम से शुरू की गयी इस सेवा का लाभ बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों को भी मिलने लगा है.

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर आपको डीजल (Diesel) के लिए पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर जाने और लाइन लगाने से आजादी मिलने वाली है. जी हां, फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की तर्ज पर अब फ्यूलकार्ट (FuelKart) फैसिलिटी शुरू हो चुकी है. इसके बाद भारत पेट्रोलियम (BPCL) डीजल की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. हालांकि, इसके पहले रिलायंस (Reliance) ने यह सेवा शुरू कर दी थी.

पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) ने होम डिलीवरी (Home Delivery of Diesel) की यह सेवा शुरू की है. फ्यूलकार्ट के नाम से शुरू की गयी इस सेवा का लाभ बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओड़िशा (Odisha) के अलावा पूर्वोत्तर (North-East) के राज्यों को भी मिलने लगा है. ग्राहकों के घर तक डीजल (Door to Door Diesel Delivery) पहुंचाने के लिए कंपनी ने 63 मोबाईल पेट्रोल पंप (Mobile Petrol Pump) शुरू किये हैं.

भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) निजीकरण की राह देखा रहा है और अभी से उसने प्राइवेट कंपनियों की तर्ज पर सेवा देने की तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि कंपनी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के करीब आधा दर्जन राज्यों में 63 मोबाइल डिस्पेंसर (Mobile Dispenser) की शुरुआत की है.

Also Read: भारत पेट्रोलियम के लिए बोली लगाना चाहती है रूस की तेल उत्पादक कंपनी रोसनेफ्ट

ऐसा माना जा रहा है कि भारत पेट्रोलियम ने रिलायंस को टक्कर देने के लिए फ्यूलकार्ट सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा का लाभ वे लोग उठा सकेंगे, जो डीजल से चलने वाली भारी मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. भारी वाहनों के मालिक भी भारत पेट्रोलियम की इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.

इन लोगों के लिए भारत पेट्रोलियम ने शुरू की है सेवा

कंपनी ने कहा है कि ऐसे लोग भारत पेट्रोलियम की फ्यूलकार्ट सुविधा का लाभ लेते हुए डीजल की होम डिलीवरी ले सकेंगे. एक अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र के मुताबिक, पीएस रवि (बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक) ने कहा है कि अत्याधुनिक मोबाइल डिस्पेंसर के जरिये डीजल की डोर-टू-डोर डिलीवरी की जायेगी.

रवि ने कहा कि सही मात्रा में सही गुणवत्ता वाला डीजल लोगों को घर पर मिलेगा. डीजल की होम डिलीवरी करने वाले मोबाइल डिस्पेंसर बेहद सुरक्षित होंगे और अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम एवं जिओ फेंसिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा.

Also Read: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, अपने ढंग से ऊर्जा इस्तेमाल के तौर-तरीकों में बदलाव करेगा भारत

उल्लेखनीय है कि भारत पेट्रोलियम की फ्यूलकार्ट (FuelKart) सीधे-सीधे रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के फ्यूल डिस्पेंसिंग कारोबार से मुकाबला करेगा. ब्रिटेन की कंपनी बीपी और नायरा एनर्जी के सहयोग से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (Reliance BP Mobility Limited) की शुरुआत की थी, जो डोर-टू-डोर ईंधन की डिलीवरी करती है.

कई स्टार्टअप्स कर रही हैं डीजल की होम डिलीवरी

इतना ही नहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा रेपोस एनर्जी, माई पेट्रोल पंप, पेप फ्यूल्स, हमसफर और फ्यूलबडी जैसी स्टार्टअप कंपनियां भी सरकारी और प्राइवेट तेल कंपनियों के साथ मिलकर ईंधन की होम डिलीवरी करती हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें