भारतपे ने अपने सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया, शेयर भी वापस लिये जायेंगे

कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार शाम को बैठक हुई थी जो देर रात तक चली. इस बैठक में ग्रोवर के कदमों कीजांच पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद कंपनी की ओर से जारी बयान में ग्रोवर को सभी पदों से हटाए जाने की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 8:03 PM

भारतपे ने अपने सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. साथ ही उनसे कंपनी के शेयर भी वापस लिये जायेंगे. भारत पे की बोर्ड मीटिंग के बाद यह घोषणा की गयी कि अशनीर ग्रोवर को उनके गलत व्यवहार की वजह से कंपनी के सभी पदों से हटा दिया गया है.

भारतपे ने अशनीर ग्रोवर पर बयान दिया

दुकानदारों को क्यूआर कोड के जरिए डिजिटल भुगतान करने की सुविधा देने वाली भारतपे ने बुधवार को एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल की आगामी बैठक का एजेंडा मिलने के साथ ही ग्रोवर ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दिया था.

ग्रोवर के व्यवहार पर बोर्ड मीटिंग में चर्चा हुई

कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार शाम को बैठक हुई थी जो देर रात तक चली. इस बैठक में ग्रोवर के कदमों की स्वतंत्र लेखा जांच पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद कंपनी की ओर से जारी बयान में ग्रोवर को सभी पदों से हटाए जाने की जानकारी दी गयी. भारतपे ने कहा कि लेखा जांच रिपोर्ट में सामने आये तथ्यों के आधार पर उसे कार्रवाई करने का अधिकार है.

अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के खातों से पैसे निकाले

बयान के मुताबिक, ग्रोवर परिवार और उनके रिश्तेदार कंपनी के कोष में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितता में लिप्त रहे हैं. वे यहीं नहीं रूके, फर्जी वेंडर बनाकर कंपनी के खातों से पैसे की हेराफेरी की गई और कंपनी के धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया. एक मार्च की मध्यरात्रि से कुछ मिनट पहले ग्रोवर को निदेशक मंडल की बैठक का आमंत्रण मिला जो मंगलवार यानी दो मार्च की शाम को होनी थी.

भारतपे में ग्रोवर की 9.5 फीसदी हिस्सेदारी

मंगलवार को ग्रोवर ने इस्तीफा दे दिया. सूत्रों ने कहा कि भारतपे के निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक और कंपनी के निदेशक मंडल के निदेशक के पद से ग्रोवर के इस्तीफे को संज्ञान में लिया. हालांकि ग्रोवर ने निदेशक मंडल की मंजूरी के बगैर इस्तीफा दिया जिससे कंपनी को यह अधिकार है कि वह उनके हिस्से के 1.4 फीसदी तक शेयर वापस ले सकती है. अभी भारतपे में ग्रोवर की 9.5 फीसदी हिस्सेदारी है. संपर्क किए जाने पर ग्रोवर ने कहा कि कंपनी के निजी प्रकृति वाले बयान से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई.

Also Read: Russia Ukraine News: रूस का ऐलान तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो परमाणु युद्ध होगा, हम यूक्रेन से बातचीत को तैयार
अशनीर ने कंपनी को कहा-गुडलक

उन्होंने कहा, इस बयान के पीछे निजी तौर पर नफरत और घटिया सोच है. मैं यह जानना चाहता हूं कि अमरचंद, पीडब्ल्यूसी और एऐंडएम में से किसने जीवनशैली का ऑडिट करना शुरू किया है. ग्रोवर ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि निदेशक मंडल जल्द काम शुरू करे. एक हितधारक होने के नाते मुझे मूल्यांकन घटने की चिंता है. मैं कंपनी और निदेशक मंडल के जल्द बेहतर होने की कामना करता हूं.

अशनीर ग्रोवर को सभी पदों से हटाया गया

भारतपे ने कंपनी के कोष में बड़े पैमाने पर अनियमितता में ग्रोवर के परिवार और संबंधियों की लिप्तता भी पाई है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, निदेशक मंडल ग्रोवर परिवार के निंदनीय आचरण से भारतपे, इसके मेहनती कर्मचारियों और विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी की प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं होने देगा. ग्रोवर अपने गलत कामों की वजह से अब कंपनी के संस्थापक या निदेशक या कर्मचारी तक नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version