तैयार रहें 5 अक्टूबर को आयेगा भारती एयटेल का राइट इश्यू, सस्ते दाम में खरीद सकेंगे शेयर

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के डायरेक्टर्स ने 29 अगस्त को राइट इश्यू के जरिये 21,000 करोड़ रुपये जुटाने को योजना को मंजूरी दे दी है. 230 रुपये के प्रीमियम समेत 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जुटायी जानी है.पांच अक्टूबर की तारीख को राइट इश्यू खुलने के लिए तय किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 11:59 AM

भारती एयरटेल का लगभग 21,000 करोड़ रुपये का राइट इश्यू 5 अक्टूबर को खुल रहा है. कंपनी ने यह जानकारी शेयर बाजार को दी है. इसमें बताया गया है कि राइट इश्यू की पात्रता को लेकर रिकॉर्ड तिथि 28 सितंबर तय की गयी है.

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के डायरेक्टर्स ने 29 अगस्त को राइट इश्यू के जरिये 21,000 करोड़ रुपये जुटाने को योजना को मंजूरी दे दी है. 230 रुपये के प्रीमियम समेत 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जुटायी जानी है.पांच अक्टूबर की तारीख को राइट इश्यू खुलने के लिए तय किया गया है. यह 21 अक्टूबर को बंद होगा. भारती एयरटेल के निदेशकों की विशेष समिति ने यह तारीख तय की है.

समझिये क्या है राइट्स इश्यू

मौजूदा शेयरधारकों को एक निश्चित अनुपात में शेयर जारी किये जाते हैं. कंपनी कई मौकों पर रकम जमा करने के लिए राइट्स इश्यू का सहारा लेती है. जितने शेयधारकों के पास शेयर होते हैं उसी आधार पर उन्हें राइट्स इश्यू किया जाता है.

राइट्स इश्यू में इसकी कीमत बाजार भाव से कम रखी जाती है ताकि शेयरधारक इस तरफ आकर्षित हो. अगर आपके पास भारती एयरटेल का शेयर है तो आप और शेयर कम दामों में खरीद सकते हैं. यह शेयर खरीदने के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाता.

अगर आप कंपनी के ग्रोथ का भविष्य देखते हैं तो इसे खरीद सकते हैं. कंपनी पैसा जुटाने, किसी और कंपनी का अधिग्रहण करने या कर्ज चुकाने के लिए यह करती है. राइट्स इश्यू के बाद कंपनी का इक्विटी बेस बढ़ जाता है. स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शयरों की लिक्विडिटी बढ़ जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version