10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola Electric की इंटरनेशनल ब्रांड बनने की तैयारी, CEO Bhavish Aggarwal ने कही यह बात

Ola Electric इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने बताया कि उसके S1 और S1 Pro स्कूटर्स की बिक्री नेपाल में जल्द शुरू की जाएगी.

Ola Electric To Go International: ऐप के जरिये कैब सर्विसेज देनेवाली कंपनी Ola की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यूनिट Ola Electric अब इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने बताया कि उसके S1 और S1 Pro स्कूटर्स की बिक्री नेपाल में जल्द शुरू की जाएगी. कंपनी ने इसके लिए नेपाल में CG Motors के साथ एग्रीमेंट किया है.

ओला इलेक्ट्रिक ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि इसकी शुरुआत नेपाल से की जाएगी. कंपनी ने कहा कि उसने नेपाल में सीजी मोटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं और उसे अपने ओला एस1 स्कूटर्स (एस1 और एस1 प्रो) के स्थानीय वितरण का साझेदार बनाया है.

Also Read: Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बम्पर बुकिंग, पहले दिन बिकी 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स, जानें कीमत और फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि ये स्कूटर अगली तिमाही से नेपाल में मिलने लगेंगे. वहीं दूसरे चरण में कंपनी लातिनी अमेरिका, आसियान तथा यूरोपीय संघ में प्रवेश करेगी और इस तरह पांच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदगी दर्ज करेगी.

ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, हमारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार का केवल यह मतलब नहीं है कि एक कंपनी के तौर पर हम इन क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे, बल्कि यह इस बात का घोतक भी है कि दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की क्रांति की अगुवाई भारत करेगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Ola Electric: स्वतंत्रता दिवस पर ओला इलेक्ट्रिक ने की नई कार की घोषणा, सिंगल चार्ज में देगी 500 किमी रेंज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें