15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO: 2 अगस्त से शेयर मार्केट में मचेगा धमाल, ओला के आईपीओ पर भाविश अग्रवाल का बड़ा ऐलान

IPO: ओला इलेक्ट्रिक लगातार घाटा झेल रही है. वित्त वर्ष 2023- 24 के दौरान ओला का घाटा और अधिक बढ़ गया. इस दौरान इसका शुद्ध घाटा 1,472.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,584.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान रेवेन्यू 2,782.70 करोड़ रुपये से उछलकर 5,243.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

IPO: शेयर मार्केट में पैसा लगाकर लाखों कमाने वालों के लिए सुनहारा मौका है. देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की दिग्गज निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) जल्द ही बाजार में पेश होने जा रहा है. ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं संस्थापक भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggrawal) ने इसकी घोषणा कर दी है. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ (Ola Electric IPO) शेयर बाजार में 2 अगस्त 2024 को पेश कर दिया जाएगा. इसके शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए 2 से 6 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा.

72-76 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ इश्‍यू (Ola Electric IPO Issue) में 5500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Ola Electric IPO Price Band) 72-76 रुपये निर्धारित किया है. निवेशक 195 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे. कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 7 रुपये की छूट मिलेगी. इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB), 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशक (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित है.

3.79 करोड़ का शेयर बेचेगी ओला इलेक्ट्रिक

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक के प्रमोटर भाविश अग्रवाल ओएफएस (OFS) के जरिए अपने 3.79 करोड़ और इंडस ट्रस्ट 41.79 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. इसके अलावा, कंपनी में 21.98 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े शेयरहोल्डर एसवीएफ ऑस्ट्रिच (डीई) एलएलसी भी 2.38 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा. मैकरिची इन्वेस्टमेंट्स पीटीई, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी, टेकने प्राइवेट वेंचर्स और आशना एडवाइजर्स इसके शेयरधारक हैं.

कहां होगा आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल

ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ से होने वाली आमदनी में से 1227.64 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनी ओसीटी के सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (ओला गिगा फैक्ट्री) के लिए करने की योजना बनाई है. इसके अलावा, नए इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनी ओईटी की ओर से लिए गए 800 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान के लिए किया जाएगा और 1600 करोड़ रुपये रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Diabetes Medicine: सिर्फ 6 महीने 30 रुपये महंगी हो गई डायबिटीज की दवा, असली कीमत क्या है?

लगातार घाटा झेल रही है ओला इलेक्ट्रिक

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक लगातार घाटा झेल रही है. वित्त वर्ष 2023- 24 के दौरान ओला का घाटा और अधिक बढ़ गया. इस दौरान इसका शुद्ध घाटा 1,472.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,584.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान रेवेन्यू 2,782.70 करोड़ रुपये से उछलकर 5,243.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ओला इलेक्ट्रिक का कारोबार सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में है. ओला ने भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अब तक करीब सात उत्पादों को पेश कर दिया है. चार नए आने वाले हैं. कंपनी की ओर से मार्च 2024 तक के लिए जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, ओमनीचैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए ओला इलेक्ट्रिक के पास 870 सेंटर्स और 431 सर्विस सेंटर्स हैं.

ये भी पढ़ें: LIC Share Price: लाइफ-टाइम हाई पर पहुंचा एलआईसी का शेयर, दे रहा बंपर रिटर्न

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें