Loading election data...

भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों का समय बदला

ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर से चलने वाली भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द कर दी गयी है. यह ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची के मूरी से होकर जाती है. बुधवार को कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ और आंशिक समापन कर दिया गया.

By Mithilesh Jha | January 11, 2023 9:13 PM
an image

ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर से चलने वाली भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द कर दी गयी है. यह ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची के मूरी से होकर जाती है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से 22823 भुवनेश्वर – नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया – मूरी) गुरुवार (12 जनवरी 2023) को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी.

हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनें देर से गयीं

गुरुवार को 18176 झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्स्प्रेस झारसुगुड़ा से रद्द रहेगी. लेंक रेक की अनुपलब्धता इसकी वजह बतायी गयी है. इससे पहले, बुधवार को कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ और आंशिक समापन कर दिया गया. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन पर ऊपरी उपस्कर (OHE) में तकनीकी खराबी एवं लिंक रेक की अनुपलब्धता की वजह से 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को 11 जनवरी 2023 को रद्द रही.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर
कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

  • ट्रेन संख्या 03597 रांची – आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन के लिंक ट्रेन का नामकुम स्टेशन पर आंशिक समापन कर दिया गया, जबकि इस ट्रेन का नामकुम से आंशिक प्रारंभ 16 बजकर 50 मिनट पर किया गया.

  • ट्रेन संख्या 18086 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लिंक ट्रेन का नामकुम स्टेशन पर आंशिक समापन कर दिया गया. इस ट्रेन का नामकुम से आंशिक प्रारंभ 17 बजकर 50 मिनट पर हुआ.

  • ट्रेन संख्या 08696 रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के लिंक ट्रेन का टाटीसिलवे स्टेशन पर आंशिक समापन कर दिया गया. यह ट्रेन टाटीसिलवे से ही 17 बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई.

  • रांची रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड में खराबी की वजह से निम्नांकित ट्रेनें प्रभावित रहीं.

  • ट्रेन संख्या 12020 रांची – हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 13 बजकर 45 मिनट के स्थान पर 15 बजकर 30 मिनट पर रांची से रवाना हुई.

  • ट्रेन संख्या 13320 रांची – दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 13 बजकर 20 मिनट की जगह 16 बजकर 45 मिनट पर रांची से रवाना हुई.

  • ट्रेन संख्या 12817 हटिया – आनंद विहार टर्मिनल स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 14 बजकर 35 मिनट की जगह पर 16 बजकर 35 मिनट पर हटिया से रवाना हुई.

  • ट्रेन संख्या 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 14 बजकर 25 मिनट के स्थान पर 16 बजे रांची से रवाना हुई. (नोट : ट्रेनों के जाने का समय दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क विभाग की सूचना पर आधारित है.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version