14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED : इस बड़ी कंपनी की संपत्ति हुई जब्त, लगा है बड़ा आरोप

ED के अनुसार कंपनी की रिपोर्ट में उनकी संपत्ति और देनदारियों को बहुत कम करके आंका गया था. मामला बड़ा पेंचीदा हो चुका है. सीबीआई ने इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है.

ED ने संभावित बैंक ऋण घोटाले की जांच करते हुए धन शोधन विरोधी कानूनों के तहत अवंता समूह से 678 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली है. निदेशालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में स्थित संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था. ये संपत्तियां अवंता समूह की विभिन्न कंपनियों के स्वामित्व में हैं, जिसका नियंत्रण व्यवसायी गौतम थापर के पास है.

CBI ने कसा फंदा

19 अगस्त, 2019 को, CG Power और Industrial Solutions Limited ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को SEBI के नियमों के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण विवरणों के बारे में सूचित किया. यह जानकारी कंपनी की वित्तीय स्थिति को प्रभावित करने वाली थी. ED के अनुसार CG Power की रिपोर्ट में उनकी संपत्ति और देनदारियों को बहुत कम करके आंका गया था. ऋणदाता बैंकों ने इस पर ध्यान दिया और SBI की शिकायत के बाद, CBI ने जून 2021 में CG Power, गौतम थापर, माधव आचार्य, केएन नीलकांत, बी हरिहरन, ओमकार गोस्वामी और कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ 2,435 करोड़ रुपये का बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

Also Read : पीएम किसान के बाद किसानों को नई सौगात, Kisan Ki Baat करेंगे शिवराज सिंह चौहान

ED का यह है कहना

ED का मनी लॉन्ड्रिंग मामला इसी CBI एफआईआर से जुड़ा है. इससे पहले ईडी ने 14 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति जब्त की थी और पीएमएलए के तहत चार्जशीट दाखिल की थी. इसने कंपनी के एक “मुख्य अधिकारी” माधव आचार्य को भी गिरफ़्तार किया. ईडी ने कहा कि बाद में पता चला कि 1,307.06 करोड़ रुपये लोन लेकर अवंता ग्रुप की कंपनियों को ट्रांसफर किए गए थे. ED ने दावा किया कि इस पैसे का ज़्यादातर हिस्सा बोर्ड की “उचित मंज़ूरी के बिना” चुकाया गया था.

Also Read : कर्नाटक सरकार ने SBI-PNB से तोड़ा नाता, सबसे बड़े बैंकों से लेन-देन पर लगाई रोक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें