UPI Payment : 1 अप्रैल से लगेगा चार्ज, मगर यहां ट्विस्ट है, जानें काम की बात

एनपीसीआई ने साफ कर दिया है कि यूपीआई से पेमेंट करने पर हर किसी को चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. एनपीसीआई ने पीपीआई वॉलेट को इंटरचेंज यूपीआई परिवेश का हिस्सा बनाने की मंजूरी दी और पीपीआई के जरिये 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी चार्ज लगाया है.

By KumarVishwat Sen | March 29, 2023 5:22 PM

UPI Payment : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट नियमों में 1 अप्रैल, 2023 से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. खबर है कि 1 अप्रैल से यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर लोगों को चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा. इस बात को लेकर अफवाहों ने काफी जोर पकड़ा हुआ है. इस बीच, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार को साफ कर दिया है कि यूपीआई से पेमेंट करने पर हर किसी को चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनपीसीआई ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट आधारित यूपीआई पेमेंट या सामान्य यूपीआई भुगतान पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

किसे देना होगा चार्ज

एनपीसीआई ने बयान में कहा कि बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट आधारित यूपीआई पेमेंट या सामान्य यूपीआई भुगतान पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. उसने कहा कि विक्रेता के ‘पूर्व भुगतान साधन’ (पीपीआई) के जरिये लेनदेन करने पर इंटरचेंज चार्ज लगेगा. हालांकि, यह चार्ज ग्राहकों को अदा नहीं करना होगा. दरअसल, एनपीसीआई ने पीपीआई वॉलेट को अंतर-संचालित (इंटरचेंज) यूपीआई परिवेश का हिस्सा बनाने की मंजूरी दी और पीपीआई के जरिये 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी चार्ज लगाया है.

सिर्फ पीपीआई मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर चार्ज

एनपीसीआई की ओर से बताया गया है कि इंटरचेंज चार्ज सिर्फ पीपीआई मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर ही लगेगा, ग्राहकों पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. उसने यह भी स्पष्ट किया है कि बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट आधारित यूपीआई पेमेंट (सामान्य यूपीआई भुगतान) पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Also Read: UPI यूजर्स के ल‍िए जरूरी अपडेट, RBI गवर्नर ने दी यह खास जानकारी

बैंक अकाउंट ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा चार्ज

पीपीआई के यूपीआई में जुड़ने के बाद ग्राहकों के पास कोई भी बैंक अकाउंट इस्तेमाल करने का विकल्प होगा. बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन ग्राहकों और विक्रेताओं दोनों के लिए नि:शुल्क होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version