19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ग्राहकों को दे रहा नॉमिनी का नाम जोड़ने के सुविधा, अब घर बैठे कर सकेंगे खाते को अपडेट

SBI ने खाते से नॉमिनी के नाम को जोड़ने वाली प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है.

SBI Latest News : देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने लाखों ग्राहकों को बड‍़ी सुविधा दी है. अब उसके ग्राहक घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने खाते में नॉमिनी यानी अपने उत्तराधिकारी का नाम जुड़वा सकते हैं. खुशखबरी यह है कि SBI ने खाते से नॉमिनी के नाम को जोड़ने वाली प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. एसबीआई ने इस बात की जानकारी अपने एक ट्वीट के जरिए दी है.

अपने खाते से कैसे जोड़ें नॉमिनी का नाम?

  • पहले, तो आप अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने खाते से नॉमिनी का नाम जुड़वा सकते हैं.

  • दूसरा, आप एसबीआई के नेट बैंकिंग सुविधा के जरिए भी यह काम कर सकते हैं और

  • तीसरा यह कि आप एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी अपने खाते में नॉमिनी का नाम जुड़वा सकेंगे.

बैंक ने ट्वीट दी जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘हमारे पास एक अच्छी खबर है! नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए अब एसबीआई के ग्राहक हमारी ब्रांच में जाकर या अपनी वेबसाइट http://onlinesbi.com पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं.’

ऐप के जरिए भी कर सकते हैं नॉमिनी को अपडेट

  • इसके लिए सबसे पहले आपको YONO LITE SBI ऐप पर लॉगिन करना होगा.

  • इसके बाद होम बटन पर क्लिक कर सर्विस रिक्वेस्ट विकल्प पर क्लिक करना है.

  • सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, जहां ऑनलाइन नॉमिनेशन का विकल्प दिया गया है.

  • क्लिक करने पर अकाउंट डिटेल का चयन करना है और नॉमिनी की पूरी जानकारी अपडेट करनी है.

  • इसमें आपको नॉमिनी के साथ अपने संबंधों की भी जानकारी देनी होगी.

  • अगर पहले से कोई नॉमिनी है और उसे अपडेट करना है, तो सबसे पहले कैंसिल नॉमिनेशन के जरिए वर्तमान नॉमिनी को कैंसिल करना होगा.

  • उसके बाद नए नॉमिनी की पूरी जानकारी भरनी होगी.

नेट बैंकिंग के जरिए ऐसे कर सकते हैं अपडेट

  • इसके अलावा, आप onlinesbi.com पर विजिट करके भी नॉमिनी का नाम अपडेट कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रिक्वेस्ट एंड इन्क्वॉयरी पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे.

  • इसमें आपको ऑनलाइन नॉमिनेशन के विकल्प पर क्लिक करना है.

  • अब आपको नॉमिनी से जुड़ी सभी जानकारी देनी होगी.

  • प्रक्रिया पूरी होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपके नॉमिनी का नाम अपडेट हो जाएगा.

Also Read: SBI YONO यूजर्स को शॉपिंग पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानिए Super Saving Days से जुड़ी सभी बातें

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें