17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market News: दिवाली से पहले दलाल स्ट्रीट हुआ हलाल, निवेशकों के 4.82 लाख करोड़ रुपये डूबे

Share Market News: बैंक, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों और ऊर्जा शेयरों में भारी बिकवाली दबाव रहा.

मुंबई: दिवाली से पहले दलाल स्ट्रीट हलाल हो गया. निवेशकों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 1,159 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ और इसकी वजह से निवेशकों को 4.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. शेयर बाजार में छह महीने में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है.

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और कंपनियों के उम्मीद के अनुरूप वित्तीय परिणाम नहीं रहने के बीच वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे के निपटान के अंतिम दिन निवेशकों की बिकवाली से बाजार नीचे आया. बैंक, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों और ऊर्जा शेयरों में भारी बिकवाली दबाव रहा.

मिडकैप और स्मॉलकैप (मझोली और छोटी कंपनियां) भी भारी नुकसान में रहे. बाजार में दूसरे दिन गिरावट रही और 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,158.63 अंक यानी 1.89 प्रतिशत का गोता लगाकर 59,984.70 अंक पर बंद हुआ. यह इस साल 12 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. 12 अप्रैल को सेंसेक्स 1,708 अंक टूटा था.

Also Read: Share Market News: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, जानें बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर का हाल

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 353.70 अंक यानी 1.94 प्रतिशत लुढ़ककर 17,857.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी 5.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा. कंपनी का बुधवार को जारी वित्तीय परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने से शेयर नीचे आया.

आईटीसी के शुद्ध लाभ में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहें. इनमें 4.39 प्रतिशत तक की गिरावट आयी. दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स , मारुति और बजाज फाइनेंस लाभ में रहे.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल छह शेयर ही लाभ में रहे. बाजार में बृहस्पतिवार को आयी गिरावट से निवेशकों को 4.82 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,60,48,949.80 करोड़ रुपये पर आ गया.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘कमजोर वैश्विक रुख के साथ मुख्य रूप से वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के अंतिम दिन खासकर वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया.’

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘मंदड़िये बाजार पर लगातार हावी हैं. यूरोपीय सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा.’

उन्होंने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर निवेशकों को अमेरिका में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़े का इंतजार है. यह आज जारी किया जायेगा. इसके अलावा उन्हें फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे की भी प्रतीक्षा है, जो अगले सप्ताह आयेगा.’

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा.

ब्रेंट क्रूड में आयी गिरावट

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.11 प्रतिशत फिसलकर 82.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 74.92 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,913.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें