Petrol Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, घरेलू कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल प्राइस में की कटौती?

भारत में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेचा जा रहा है, जबकि पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल सबसे सस्ता बिक रहा है. इतना ही नहीं, पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं.

By KumarVishwat Sen | January 4, 2023 11:57 AM

Petrol Diesel Price Todays : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट का रुख बरकरार है. खबर है कि पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रेंट क्रूड की कीमत 3 फीसदी से अधिक टूटकर बुधवार को 82 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, अमेरिकी क्रूड ऑयल भी तकरीबन तीन फीसदी टूटकर 76 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर पर आ गया है. अगर घरेलू तेल विपणन कंपनियों की बात करें, तो उन्होंने आज 4 जनवरी 2023 बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. भारत की राजधानी दिल्ली में 4 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल

मीडिया की रिपोर्ट को मानें, तो भारत में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेचा जा रहा है, जबकि पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बताते चलें कि देश में पिछले साल 2022 के अप्रैल महीने के बाद से घरेलू पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि, 22 मई को सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का फैसला किया है, जिससे इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

अब यदि हम देश के चार महानगरों में बेचे जाने वाले आवश्यक ईंधन की बात करें, तो भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं. इसके अलावा, भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

Also Read: सरकार ने कच्चे तेल, डीजल और ATF के निर्यात पर विंडफॉल प्रोफिट टैक्स में की बढ़ोतरी, पेट्रोल का टैक्स खत्म
ऐसे पता करें अपने शहर का भाव

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी और अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता एचपी प्राइस और अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version