12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर! 1 जून से 6 जून तक नहीं कर सकेंगे ई-फाइलिंग, 7 जून को नया पोर्टल होगा लॉन्च

नयी दिल्ली : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 7 जून को ई-फाइलिंग (E-filing) के लिए नया पोर्टल (New Portal) शुरू करने वाला है. अगर आप भी टैक्सपेयर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सात जून को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) नये पोर्टल के साथ मोबाइल एप भी लॉन्च करने वाला है. इस प्रकिया के कारण 1 जून से 6 जून 2021 तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पुराना पोर्टल काम नहीं करेगा. विभाग की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गयी है.

नयी दिल्ली : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 7 जून को ई-फाइलिंग (E-filing) के लिए नया पोर्टल (New Portal) शुरू करने वाला है. अगर आप भी टैक्सपेयर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सात जून को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) नये पोर्टल के साथ मोबाइल एप भी लॉन्च करने वाला है. इस प्रकिया के कारण 1 जून से 6 जून 2021 तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पुराना पोर्टल काम नहीं करेगा. विभाग की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गयी है.

नये पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 को मोबाइल फोन पर इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा. बताया जा रहा है कि ई-फाइलिंग के लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जायेगा. जो पहले से आईटीआर भरते रहे हैं, उनका विवरण पूर्व की भांति इसमें भी प्राप्त किया जा सकेगा. पोर्टल को इस्तेमाल करने का दिशा-निर्देश वीडियो के माध्यम से भी टैक्सपेयर्स को बताया जायेगा.

आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि 7 जून 2021 को एक नया ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in शुरू कर दिया जायेगा. यह नया पोर्टल वर्तमान पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in की जगह लेगा. इस नये पोर्टल में एक मोबाईल ऐप भी दिया जायेगा जो करदाताओं को उपयोग के तरीके बतायेगा. आयकर विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि इस नये पोर्टल के लॉन्च होने के कारण 1 जून से 6 जून तक पुराना पोर्टल काम नहीं करेगा.

Also Read: Rule Changes From June 2021: कल से बदल जायेंगे बैंकिंग, रसोई, जॉब से जुड़े कई नियम, Google, Youtube, सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट समेत इन चीजों में होगा बदलाव

विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि 1 जून से 6 जून के दौरान वे अपना इनकम टैक्स फाइल न करें. नया पोर्टल 7 जून से शुरू हो जायेगा, इसके बाद ही करदाता इनकम टैक्स फाइल करें. नये पोर्टल को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसमें करदाताओं को फोरन रिफंड जारी हो सकेगा. टैक्स भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया को भी और अधिक सरल बनाया गया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें