UIDAI ने ग्रामीणों की दी बड़ी राहत, Aadhaar से जुड़े हर नये अपडेट की यहां जाकर ले सकते हैं जानकारी…

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आधार (Aadhar) कार्डधारकों को बड़ी राहत दी है. यूआईडीएआई ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट्स (BC) संचालित करने वाले 20,000 केंद्रों पर आधार से जुड़े अपडेट की जानकारी देने के लिए सुविधा शुरू करने की अनुमति दी है. अब सीएससी पर जाकर ग्रामीण क्षेत्र के आधार कार्डधारक यूआईडीएआई के अपडेट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉगइन करके हासिल सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2020 6:36 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आधार (Aadhar) कार्डधारकों को बड़ी राहत दी है. यूआईडीएआई ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट्स (BC) संचालित करने वाले 20,000 केंद्रों पर आधार से जुड़े अपडेट की जानकारी देने के लिए सुविधा शुरू करने की अनुमति दी है. अब सीएससी पर जाकर ग्रामीण क्षेत्र के आधार कार्डधारक यूआईडीएआई के अपडेट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉगइन करके हासिल सकते हैं.

केंद्रीय दूरसंचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में इस संबंध में एक घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आधार अपडेटेशन को आसान बनाने के लिए यूआईडीएआई ने सीएससी को अनुमति दी है, जो आधार अपडेट सेवाओं की पेशकश करने के लिए बैंकिग कॉरपॉन्डेंट के लिए अधिकृत हैं.

Also Read: Aadhaar Card News: आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई पैसे मांगे, तो… जानिए UIDAI की गाइडलाइंस

उन्होंने कहा कि देश में करीब 20,000 सीएससी अब सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे. यूआईडीएआई के निर्देश के अनुसार मैं सीएससी के ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) को आधार का काम शुरू करना चाहूंगा.यह सुविधा बड़ी संख्या में ग्रामीणों को अपने घरों के पास आधार सेवाओं को प्राप्त करने में मदद करेगी.

यूआईडीएआई ने सीएससी द्वारा बैंकिंग सुविधाओं के साथ अपने बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने और अन्य आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद काम शुरू करने के लिए जून 2020 की समय सीमा निर्धारित की है. यूआईडीएआई सीएससी अधिकारियों ने सभी बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट को तकनीकी और अन्य अपग्रेडेशन का काम समापत करने के लिए कहा गया है. यूआईडीएआई ने जल्द से जल्द आधार अपडटेशन शुरू करने के लिए कहा था.

बता दें कि देश में 20,000 बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट के अलावा 30,000 से अधिक सीएससी AePS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) का उपयोग करके बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहे हैं. इसके साथ ही, देश में एक दिन में 1.2 लाख AePS से करीब 20 करोड़ रुपये के आसपास लेनदेन किया जा रहा है. इससे किसानों, जनधन खाताधारकों, पेंशनभोगियों और उज्ज्वला लाभार्थियों को उनके खातों में डीबीटी के जरिये सरकार द्वारा भेजी गयी रकम को निकालने में मदद मिल रही है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version