नयी दिल्ली : देश में होने वाले सड़क दुर्घटना (Road accident) की चपेट में आने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है. अब सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का बिना नकदी भुगतान (Cashless) इलाज होगा. इसके साथ ही, घायलों को बीमा (Insurance) कवर भी दिया जाएगा. इस बाबत सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को नकद रहित (कैशलेस) इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर रूपरेखा तैयार कर लिया है. इसके लिए तैयार की गयी योजना को सरकार जल्द लॉन्च भी करेगी. इसके लिए राज्यों के परिवहन सचिवों और आयुक्तों को पत्र भी भेज दिया गया है. राज्यों को भेजे गए पत्र के अनुसार, योजना के तहत बीमा कवर 2.5 लाख रुपये प्रति मामला होगा.
बता दें कि देश में हर साल करीब 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिसमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है. वहीं, करीब 3 लाख दिव्यांगता के शिकार हो जाते हैं या उन्हें गंभीर चोटें लगती हैं. इस लिहाज से यह योजना खासा महत्वपूर्ण है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने मोटर दुर्घटना पीड़ितों का कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना को कार्यान्वित करने के लिए एक खाका तैयार किया है. इसमें बेहद महत्वपूर्ण समय के दौरान पीड़ितों का उपचार शामिल है. इस बारे में मोटर वाहन अधिनियम 2019 में भी इस पर विचार किया गया है.
बयान के अनुसार, मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधान सचिवों तथा परिवहन सचिवों को पत्र लिखकर उनसे इस महीने की 10 तारीख तक योजना की संकल्पना नोट पर उनके विचार मांगा है. इस योजना में मोटर वाहन दुर्घटना फंड का सृजन भी शामिल है. इसमें कह गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की नोडल एजेंसी है तथा 21,000 अस्पतालों के साथ देश भर में इसकी उपस्थिति है. इसके कारण प्राधिकरण को इस योजना को कार्यान्वित करने का जिम्मा सौंपा गया है.
मंत्रालय ने कहा कि इस योजना में देश में सड़क उपयोग करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं को अनिवार्य रूप से बीमा कवर उपलब्ध कराने का विचार है. फंड का इस्तेमाल सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के उपचार के लिए एवं दुर्घटना में जान गवां चुके व्यक्तियों के परिवारजनों या घायलों की क्षतिपूर्ति के भुगतान के लिए किया जाएगा. योजना के प्रस्तावित तौर तरीकों की रूपरेखा इस प्रकार बनायी गयी है कि व्यक्ति की भुगतान क्षमता चाहे जो हो, सभी को सही समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
Also Read: मेडिक्लेम नहीं, तो इलाज के लिए दिखाते हैं कम खर्च कैशलेस कार्ड दिखाते ही अस्पताल बढ़ा देते हैं बिल
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.