Stocks to Buy: इन शेयरों में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, जानकार दे रहे हैं तुरंत खरीद की सलाह, जान लें टारगेट

एक फरवरी को बजट पेश हो रहा है. जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में कई शेयरों की खरीद पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में शेयर बाजार में आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन शेयरों की खरीद कर सकते हैं.

By Pritish Sahay | February 1, 2023 3:30 AM

बाजार मामलों के जानकार शिवपूजन सिंह का कहना है कि अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप कई ऐसे शेयर है जो आने वाले समय में 20 से 25 फीसदी का रिटर्न दे सकते हैं. शिवपूजन सिंह ने कहा कि बाजार में जिस तरह गिरावट आ रही है उससे शेयर खरीदारी का माहौल भी तैयार हो रहा है. आइए जानते हैं किन शेयरों की खरीद आने वाले समय में बेहतर रिटर्न दे सकती है.

एशियन पेंट: एशियन पेट के दिसंबर तिमाही के नतीजे देखे तो साफ होता है कि इस दिग्गज पेंट कंपनी का मुनाफा तो बढ़ा है लेकिन लाभ उम्मीद के मुकाबले कम रहा. अक्टूबर-दिसंबर 2022 में पेंट कंपनी का मुनाफा 6.37 फीसदी के उछाल साथ कराब 1097 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, एक्सपर्ट शिवपूजन सिंह का कहना है कि आने वाले 6 से 8 महीनों में यह 20 से 25 फीसदी का रिटर्न दे सकती है.

पिडिलाइट: एशियन पेंट की तरह ही पिडिलाइट को लेकर भी निवेशकों की राय है कि लंबी अवधि में इसपर निवेश मुनाफे का सौदा रहेगा. शिवपूजन सिंह ने कहा है कि 8 से 9 महीने के लिए अगर कोई इस पर निवेश करता है तो कम से कम 15 से 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

टीसीएस: टाटा ग्रुप का यह शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है. जानकारों की राय है कि आने वाले कुछ ही समय में यह शेयर निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है. शिवपूजन सिंह ने इसका ट्रेंड बुलिश बताया है. उन्होंने इसे खरीदने की सलाह दी है.

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर: देश के दिग्गज प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की खरीद आने वाले समय में मुनाफे का सौदा हो सकता है. फिलहाल एनएसई एक्सचेंज पर इसका प्राइस 823 रुपये के आसपास है. एक्सपर्ट शिवपूजन सिंह ने इसका 1050 रुपये टारगेट प्राइस दिया है. आने वाले समय में इसका भी ट्रेंड बुलिश रहने वाला है.

पावर ग्रिड के शेयर: एक्सपर्ट शिवपूजन सिंह ने पावर ग्रिड (Powergrid) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. पावर ग्रिड देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी है. यह शेयर भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे सकता है.

 
नोट: शेयर बाजार जोखिम के अधीन है. किसी भी निवेश से पहले एक बार किसी जानकार से जरूर बात कर लें. आपके नफा नुकसान के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिम्मेदार नहीं होगा.  

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version