15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में बिहार के उद्यमियों का जलवा, बनाए गए स्पेशल अटेंडी

Young Leader Dialogue: विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग का आयोजन भारत सरकार की दूरदर्शी पहल का हिस्सा है, जो देश के विकास को तेज गति प्रदान करने के लिए युवाओं को सशक्त करने पर केंद्रित है. इस आयोजन ने देशभर के युवा प्रतिभागियों को न केवल प्रेरित किया, बल्कि उन्हें यह एहसास दिलाया कि वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का अभिन्न अंग हैं.

Young Leader Dialogue: देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में बिहार के दो उद्यमी हुनमान केयर के सीईओ डॉ नीरज झा और रोडबेज केयर के सीईओ दिलखुश कुमार ने अपना जलवा बिखेर दिया. इन दोनों उद्यमियों को इस कार्यक्रम में स्पेशल अटेंडी के तौर आमंत्रित किया गया था. यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

पीएम मोदी ने युवाओं को बताया सबसे बड़ी ताकत

युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में यंग लीडर के तौर पर युवा उद्यमियों के साथ-साथ देश से करीब 20 लाख से अधिक छात्रों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार साझा करते हुए युवाओं को देश की सबसे बड़ी शक्ति बताया. उन्होंने कहा कि युवा केवल समस्याओं का हिस्सा नहीं, बल्कि समाधान का केंद्र बिंदु हैं.उन्होंने मिशन 2047 के तहत भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को दोहराया और देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया.

पीएम मोदी का विजन से सशक्त होंगे युवा उद्यमी

डॉ नीरज झा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “यह हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है कि हमें बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार और उनका विजन युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान करता है. हम यह संकल्प लेते हैं कि अपनी उद्यमशीलता और अनुभव का इस्तेमाल कर अधिक से अधिक युवा उद्यमियों को प्रेरित और सशक्त करेंगे.”

इसे भी पढ़ें: वॉरेन बफे के वारिस का हो गया खुलासा, जानें किस-किस को मिलेगी संपत्ति

युवाओं से ही पूरा होगा विकसित भारत का सपना

दिलखुश कुमार ने कहा, “इस कार्यक्रम ने हमें यह समझने का अवसर दिया कि एक विकसित भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है, जब देश का हर युवा अपनी जिम्मेदारी समझे और अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करे. यह मंच युवाओं को अपनी भूमिका पहचानने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करता है.”

इसे भी पढ़ें: Burj Khalifa: 828 मीटर ऊंचे बुर्ज खलीफा के असली मालिक कौन? जानें इसकी चौंकाने वाली कहानी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें