Bihar: बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक के पढ़ाई का खर्च देगी बिहार सरकार, जानें आपको कैसे मिलेगा योजना का लाभ
Bihar: बिहार में कन्या उत्थान योजना (Kanya Utthan Yojana) चलायी जा रही है. योजना के तहत सरकार की तरफ से बच्ची के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च दिया जाता है.
Bihar: केंद्र सरकार के द्वारा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका समृद्धि योजना आदि कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. हालांकि, लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के द्वारा भी कई स्तरों पर पहल की जा रही है. बिहार में कन्या उत्थान योजना (Kanya Utthan Yojana) चलायी जा रही है. योजना के तहत सरकार की तरफ से बच्ची के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च दिया जाता है. इस योजना के तहत करीब 94 हजार से ज्यादा की राशि समय-समय पर बच्ची के विकास के लिए दिया जाता है.
Read Also: इस सरकारी कंपनी ने झटका NTPC से 9,500 करोड़ का ऑर्डर, निवेशकों को दिया है 279% का रिटर्न
कब-कब सरकार देती है पैसा
राज्य सरकार के द्वारा सबसे पहले बच्ची के जन्म पर दो हजार रुपये की राशि उसके लालन-पालन के लिए दिया जाता है. फिर एक साल पूरा होने पर बच्ची के अभिभावकों को एक हजार रुपये की राशि दी जाती है. सरकार के द्वारा बच्ची के वैक्सीनेशन के लिए भी दो हजार रुपये दिया जाता है. इसके बाद, स्कूल के पोशाक के लिए कक्षा एक से 12 तक 3700 रुपये दिया जाता है. बच्ची के दसवीं पास करने पर दस हजार रुपये और 12वीं पास करने पर 25 हजार रुपये दिया जाएगा. जबकि, ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार की राशि मिलती है. जबकि, किशोरी स्वास्थ्य योजना के लिए हर साल 300 रुपये सैनिटरी नैपकिन के लिए कक्षा सात से 12वीं तक दिया जाता है.
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
कन्या उत्थान योजना योजना का लाभ लेने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है. इसके साथ ही, बच्ची के नाबालिग रहने तक पैसा माता-पिता के बैंक खाते या इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक खाते में आता है. इसके लिए खाते में केवाईसी अपडेट होना चाहिए. इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को मिल सकता है. योजना की पूरी जानकारी IPRD Bihar की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 0612-2233333 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप आधिकारिक वेबसाइट https://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.