जन्मदिन विशेष: सफल बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को इस चीज से लगता है डर, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

मुकेश अंबानी के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

By Sameer Oraon | April 19, 2020 12:41 PM
an image

मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर आदमी में शामिल है इसे तो पूरी दुनिया जानती है, उनके पास दौलत शोहरत की कोई कमी नहीं है. अगर कोई बच्चा आज सफल बिजनेस मैन बनना चाहता है ज्यादातर लोग उन्हें ही फॉलो करते हैं, आज एशिया के सबसे अमीर आदमी कहे जाने वाले मुकेश अंबानी का जन्मदिन है, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल मुकेश अंबानी को अपना जन्मदिन मानना पसंद नहीं है, उन्हें भी किसी चीज से डर लगता है. आप ये सोच रहे होंगे कि दुनिया के सबसे व्यक्तियों में से एक शख्स को किस चीज का डर होगा भला, उनके पास तो ताकत, शोहरत और दौलत सब कुछ है लेकिन डर तो डर होता है जिसका न तो ताकत से कोई लेना देना है न ही दौलत से. आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

नर्वस

सफल उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी को लोगों के सामने कुछ बात करने से डरते हैं, उन्हें लोगों के सामने अपनी बात रखने में झिझक होती है

शाकाहारी

बड़े बिजनेस मैन को आपनें किसी पार्टी या समारोह में शराब पीते जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है इतने बे बिजनेस मैन होने के बावजूद वो शराब को कभी हाथ नहीं लगाते न ही कभी मांस मछली का सेवन करते हैं

जन्म दिन मानना नहीं है पसंद

मुकेश अंबानी को अपना जन्मदिन मनाना बिल्कुल पसंद नहीं है. उन्होंने आज तक सिर्फ अपना 50वां जन्मदिन परिवार के लाख कहने के बाद मनाया है.

खाने में पसंद है साउथ इंडियन

गुजराती मुकेश अंबानी को खाने में साउथ इंडियन फूड बहुत पसंद है. मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर कैफे का इडली-सांभर उनका फेवरिट है और वह वहां आज भी जाते रहते हैं. वह वहां के खाने के दीवाने हैं. मुकेश की शादी नीता अंबानी से 1985 में हुई थी. वह इस समय रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि वह पहली ऐसी भारतीय महिला जो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की मेंबर हैं.

पढ़ने लिखने का है बेहद शौक

मुकेश अंबानी को पढ़ने लिखने का बेहद शौक है, वो बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे, लेकिन क्या आपको पता है कि उनका मकसद कभी पैसे कमाना नहीं रहा. पत्रिका वेबसाईट के अनुसार उनका मकसद पैसे कमाने से ज्यादा चैलेंज लेना है. मुकेश को शुरू से ही विज्ञान और टेक्नोलॉजी में काफी दिलचस्पी थी. इसके अलावा उनको हमेशा से ही चैरिटी करने का भी शौक रहा है. 2016 के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने 303 करोड़ रुपयों का दान किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version