20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के एक कदम से बिटकॉइन ने रचा इतिहास, पहली बार 1 लाख के पार

Bitcoin: बिटकॉइन का 100,000 डॉलर को पार करना सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है. यह फाइनेंस, तकनीक और भू-राजनीति में होने वाले बदलाव का प्रमाण है. कुछ समय पहले तक जिस आंकड़े को काल्पनिक बताया जा रहा था, वह अब हकीकत बन गया है.

Bitcoin: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्रिप्टो पॉलिसी की वजह से 5 दिसंबर 2024 को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पहली बार 1 लाख डॉलर के पार पहुंच गया. डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक पॉल एटकिन्स को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (यूएस एसईसी) का अगला प्रमुख के तौर पर नॉमिनेट किया है. उनकी इस नियुक्ति के बाद बिटकॉइन अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर इतिहास रच दिया.

4 हफ्तों में लगभग 45% बढ़ा बिटकॉइन

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प ने पॉल एटकिन्स को एसईसी प्रमुख के पद पर नियुक्त करके क्रिप्टोकरेंसी के समर्थकों की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है. उनका अगला कार्यकाल क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक अनुकूल रेब्यूलेटरी माहौल बनाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने 4 दिसंबर 2024 को पॉल एटकिन्स को यूएस एसईसी के अगले प्रमुख के रूप में नॉमिनेट किया है. इस साल बिटकॉइन का मूल्य दोगुना से अधिक हो गया है. यह डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद 4 हफ्तों में लगभग 45% बढ़ा है. इस चुनाव में अमेरिकी कांग्रेस में क्रिप्टो समर्थक कई सांसद निर्वाचित किए गए हैं.

बिटकॉइन फाइनेंशियल सिस्टम में एंट्री करने को तैयार

अमेरिकी क्रिप्टो फर्म गैलेक्सी डिजिटल के संस्थापक और सीईओ माइक नोवोग्राट्ज़ ने कहा, “हम एक ऐतिहासिक बदलाव देख रहे हैं. चार साल के पॉलिटिकल प्यूरिफिकेशन के बाद बिटकॉइन और पूरे डिजिटल असेट्स इको फाइनेंशियल सिस्टम में प्रवेश करने को तैयार है.” उन्होंने कहा, “यह बढ़ोतरी संस्थागत निवेश, टोकनाइजेशन और भुगतान में वृद्धि होने से दर्ज की गई है. इसके निर्माण के 16 साल से भी ज्यादा समय बाद बिटकॉइन मुख्यधारा में स्वीकार्यता के कगार पर है. भले ही, इसके आलोचक और विवाद का इतिहास रहा हो.

हकीकत बन गया काल्पनिक आंकड़ा

हांगकांग स्थित स्वतंत्र क्रिप्टो विश्लेषक जस्टिन डी’एनेथन ने कहा, “बिटकॉइन का 100,000 डॉलर को पार करना सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है. यह फाइनेंस, तकनीक और भू-राजनीति में होने वाले बदलाव का प्रमाण है.” उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक जिस आंकड़े को काल्पनिक बताया जा रहा था, वह अब हकीकत बन गया है.” डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान डिजिटल असेट्स को अपनाया. उन्होंने अमेरिका को “पृथ्वी की क्रिप्टो राजधानी” बनाने और बिटकॉइन का राष्ट्रीय भंडार जमा करने का वादा किया.

इसे भी पढ़ें: Maharashtra : एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार खेमे से कौन बन सकता है मंत्री? इनके नाम आए सामने

पॉल एटकिन्स को एसईसी चीफ बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, वह सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन चलाने के लिए पॉल एटकिन्स को नामित करेंगे. पॉल एटकिन्स एसईसी के पूर्व कमिश्नर टोकन एलायंस के सह-अध्यक्ष के रूप में क्रिप्टो नीति में शामिल रहे हैं. यह डिजिटल असेट्स जारी करने और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को विकसित करने और चैंबर ऑफ डिजिटल कॉमर्स के लिए काम करता है.

इसे भी पढ़ें: शादी के सीजन में सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें