दलाल पथ का ‘ब्लैक मंडे’, रूस-यूक्रेन तनाव से सेंसेक्स 1,747 अंक टूटा, निवेशकों के 8.47 लाख करोड़ डूबे

खबरें हैं कि रूस जल्द यूक्रेन पर हमला कर सकता है, जिससे कच्चे तेल की कीमतें ऊंचाई पर पहुंच जायेंगी. यूरोप के बाजार भी दोपहर के कारोबार में भारी नुकसान में थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2022 8:38 PM
an image

मुंबई: रूस-यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच सोमवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गयी और सेंसेक्स 1,700 अंक से अधिक टूट गया. निफ्टी भी 17,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. रूस-यूक्रेन तनाव के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशक जोखिम वाली संपत्तियों से निकल रहे हैं. कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. निवेशकों को 8.47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

एनएसई का निफ्टी 532 अंक गिरा

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,747.08 अंक या तीन प्रतिशत के नुकसान से 56,405.84 अंक पर आ गया. यह 26 फरवरी, 2021 के बाद सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. सेंसेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में नीचे आया है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 531.95 अंक या 3.06 प्रतिशत टूटकर 17,000 अंक से नीचे 16,842.80 अंक पर बंद हुआ. इस साल निफ्टी पहली बार 17,000 अंक से नीचे आया है.

दो दिन में 2,520 अंक टूटा बीएसई का सेंसेक्स

सेंसेक्स सिर्फ दो सत्रों में 2,520.19 अंक टूट चुका है. इन दो दिन में निवेशकों की पूंजी 12. 38 लाख करोड़ रुपये से अधिक घटी है. बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,42,725.42 करोड़ रुपये पर आ गया है. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को छोड़कर अन्य सभी कंपनियों के शेयर नीचे आये. टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 5.49 प्रतिशत टूटा.

Also Read: Market Update: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, तो सोना-चांदी ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, जानें 10 ग्राम Gold का रेट
इन बैंकों के शेयर रहे नुकसान में

एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और मारुति के शेयर भी नुकसान में रहे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ने से कच्चे तेल के दामों में तेजी आयी. इसके चलते निवेशकों ने जोखिम वाली संपत्तियों से दूरी बनायी. फेडरल रिजर्व की आपात बैठक से पहले भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई. ऐसी संभावना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपने मौद्रिक रुख को सख्त कर सकता है.’

थोक मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट

नायर ने कहा, ‘घरेलू मोर्चे पर थोक मुद्रास्फीति मामूली घटकर जनवरी में 12.96 प्रतिशत पर आ गयी. दिसंबर में यह 13.56 प्रतिशत पर थी. हालांकि, थोक मुद्रास्फीति अभी भी ऊंचे स्तर पर हैं.’ रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा कि जैसा अनुमान था, स्थानीय बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय हो रही है. कई सप्ताह की मजबूती के बीच अब बाजार में मंदड़िये हावी हैं. बीएसई के सभी 19 वर्गों के सूचकांक नुकसान में रहे. स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप 4.15 प्रतिशत तक नीचे आये. अन्य एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट रही.

Also Read: वोटिंग के दिन सरकार की चिंता बढ़ाने वाली खबर, खुदरा महंगाई 6.01% हुई, केंद्र ने पाम ऑयल पर सेस घटाया
यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस

इस तरह की खबरें हैं कि रूस जल्द यूक्रेन पर हमला कर सकता है, जिससे कच्चे तेल की कीमतें ऊंचाई पर पहुंच जायेंगी. यूरोप के बाजार भी दोपहर के कारोबार में भारी नुकसान में थे. वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल वायदा करीब एक प्रतिशत चढ़कर 95.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 24 पैसे टूटकर 75.60 प्रति डॉलर पर आ गया.

निवेशकों को 8.47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

शेयर बाजारों में भारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 8.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गयी. शेयर बाजार में शुक्रवार को हुई भारी बिकवाली के बाद सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी घरेलू बाजार भारी गिरावट में रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,747.08 अंक या तीन प्रतिशत के नुकसान से 56,405.84 अंक पर आ गया. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में 8,47,160.93 करोड़ रुपये घटकर 2,55,42,725.42 करोड़ रुपये रह गया.

एजेंसी इनपुट के साथ

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version