BLS E-Services Listing: बीएलएस ई-सर्विसेज की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 129 प्रतिशत प्रीमियम

BLS E-Services Share Price: बीएलएस ई-सर्विसेज इश्यू प्राइस से 129 फीसदी ऊपर लिस्ट हुआ है. आईपीओ में इसका इश्यू प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर पर था. इसका अर्थ है कि लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों की दोगुना से ज्यादा की कमाई हुई है.

By Madhuresh Narayan | February 6, 2024 12:31 PM

BLS E-Services Share Price: बीएलएस ई-सर्विसेज की मंगलवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर बीएसई पर 309 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. ये इश्यू प्राइस से 129 फीसदी ऊपर लिस्ट हुआ है. आईपीओ में इसका इश्यू प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर पर था. इसका अर्थ है कि लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों की दोगुना से ज्यादा की कमाई हुई है.

  • लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी के शेयर बीएसई पर 347.90 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल को पार कर गया.

  • मार्केट में बीएलएस ई-सर्विसेज के लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयर पर 114 प्रतिशत का प्रीमियम मिल रहा है.

  • इस आईपीओ को आवेदन के आखिरी दिन तक 162.7 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जो चालू वर्ष में लॉन्च किए गए आईपीओ के बीच सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन है.

  • कंपनी की कोशिश आईपीओ के माध्यम से 126 करोड़ रुपये जुटाने की थी. इसमें से एंकर निवेशकों से 126 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Also Read: Jana Small Finance Bank IPO: मालामाल बना सकता है इस बैंक का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें पूरा डिटेल

आईपीओ के पैसे से क्या करेगी कंपनी

आईपीओ लेटर में कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वो नए इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग नई क्षमताओं को विकसित करने और मौजूदा प्लेटफार्मों को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. कंपनी अधिग्रहण के माध्यम से अकार्बनिक विकास हासिल करने के लिए ₹28.71 करोड़ का भी उपयोग करेगी और शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

क्या करती है बीएलएस-ई सर्विसेज लिमिटेड

बीएलएस-ई सर्विसेज लिमिटेड एक डिजिटल सेवा प्रदाता है जो भारत में जमीनी स्तर पर सहायक ई-सेवाएं, ई-गवर्नेंस सेवाएं और देश के प्रमुख बैंकों को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस सेवाएं प्रदान करता है. व्यवसाय संवाददाता सेवाएं, सहायता प्राप्त ई-सेवाएं और ई-सरकारी सेवा पर फोकस के तीन क्षेत्र हैं. अप्रैल 2016 में निगमित, बीएलएस-ई सर्विसेज लिमिटेड एक डिजिटल सेवा प्रदाता है जो भारत में प्रमुख बैंकों को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस सेवाएं, सहायक ई-सेवाएं और भारत में जमीनी स्तर पर ई-गवर्नेंस सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी होने के नाते अपने प्रौद्योगिकी-सक्षम प्लेटफॉर्म के माध्यम से एशिया, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व में राज्य और प्रांतीय सरकारों को वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर और अन्य नागरिक सेवाएं प्रदान करती है. यह भारत में इस डोमेन में लगी एकमात्र सूचीबद्ध कंपनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version